पक्षियों के लिए पेड़ों पर चुग्गा पानी की व्यवस्था

पूरे राज्य में भीषण गर्मी का दौर जारी है. इस गर्मी से इंसान के साथ-साथ पशु-पक्षी भी बेहाल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 11:36 PM

रांची. पूरे राज्य में भीषण गर्मी का दौर जारी है. इस गर्मी से इंसान के साथ-साथ पशु-पक्षी भी बेहाल हैं. ये पशु-पक्षी भूख और प्यास से दम नहीं तोड़ें, इसके लिए राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से मोरहाबादी और पहाड़ी मंदिर परिसर में पेड़ों पर मटकी लगायी गयी. इस मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि इन पेड़ों पर काफी संख्या में पक्षी व गिलहरी रहते हैं. हमारे इस प्रयास से अगर बेजुबानों की जान बच जाती है, तो इससे बड़ा धर्म नहीं हो सकता है. उन्होंने शहर के लोगों से भी अपील की कि वह घर की छतों पर एक कटोरी में पानी व बगल में थोड़ा दाना रख दें, ताकि इन बेजुबानों की जान भूख और प्यास से नहीं जाये. मौके पर रितेश वर्मा, सावन लिंडा, अनुराग तिर्की, वीरेंद्र गोप, संजय तिवारी, विक्की कच्छप, रवि शर्मा, राहुल तिर्की, गुड्डू तिर्की, मंटू गुप्ता और रॉकी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version