एसीसी कॉलोनी एफ टाइप में जलमीनार खराब
बुकबुका पंचायत के एसीसी कॉलोनी एफ टाइप के लोगों को पीने का पानी के लिए भटकना पड़ रहा है.
प्रतिनिधि, खलारी गर्मी के दस्तक के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराने लगा है. बुकबुका पंचायत के एसीसी कॉलोनी एफ टाइप के लोगों को पीने का पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. कॉलोनी में पानी की सुविधा के लिए पंचायत स्तर से 15वें वित्त आयोग के तहत जलमीनार बनवाया गया. इसके बाद लोगों को नल से पानी मिलने लगा था. लेकिन पिछले एक माह से जलमीनार खराब पड़ा हुआ है. कॉलोनी में जिन लोगों के पास अपना बोर है, उनको तो दिक्कत नहीं हो रही है, पर जिनके पास पानी की सुविधा नहीं है, उनको काफी परेशानी हो रही है. ज्ञात हो कि कॉलोनीवासियों को पानी की सुविधा के लिए बुकबुका में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने वाटर फिल्टर प्लांट लगवाया है. परंतु सपही नदी के सूखने के कारण प्लांट को ही पानी नहीं मिल रहा है. जिससे कॉलोनी में पानी आपूर्ति नहीं हो रही है. गौरतलब हो कि केडी बाजार के व्यवसायी भी कॉलोनी से पेयजल ले जाते थे. पानी की आपूर्ति नहीं होने से केडी बाजार आनेवाले राहगीरों को भी काफी परेशानी हो रही है. इधर पंचायत के मुखिया पारस उरांव ने कहा कि जलमीनार का मोटर खराब होने की जानकारी मिली है. सोमवार को मोटर ठीक करा कर पानी की आपूर्ति शुरू करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है