Ranchi news : एक घंटा की बारिश से सड़कों पर दो फीट तक भरा पानी
भारी बारिश के कारण सिरमटोली फ्लाइओवर के बाइलेन का हाल बेहाल हो गया. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण उसमें पानी भर गया था.
रांची. राजधानी में मंगलवार की शाम करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई. इस बारिश से शहर की सड़कें जलमग्न हो गयीं. सड़कों पर दो-दो फीट तक पानी जमा हो गया. इससे राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी घरों व दुकानों में घुस गया.
हरमू रोड में दो फीट तक भरा पानी
झमाझम बारिश के कारण हरमू बाइपास में साइट फाइव के समीप सड़क पर दो फीट तक पानी जमा हो गया. हालत यह थी कि दो पहिया वाहनों के साइलेंसर में भी पानी घुस जा रहा था. इससे कई बाइक बंद हो गये. लोग बाइक को धकेलकर निकालते देखे गये. वहीं भारी बारिश के कारण सिरमटोली फ्लाइओवर के बाइलेन का हाल बेहाल हो गया. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण उसमें पानी भर गया था. वाहन चालक यहां काफी परेशानी से गुजर रहे थे. यहीं हाल सेवा सदन पथ व औघड़ बाबा आश्रम के समीप की सड़क का भी था. यहां भी जल जमाव के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
हवा हवाई साबित हुआ निगम का सफाई अभियान
दुर्गा पूजा से पहले शहर में नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया था. लेकिन यह अभियान हवा हवाई साबित हुआ. एक घंटे की बारिश से जल जमाव के कारण शहर अस्त-व्यस्त हो गया.
पूजा पंडालों में दिखा बारिश का असर
बारिश का असर शहर के पूजा पंडालों में भी दिखा. पंडाल परिसर में जगह-जगह जल जमाव की स्थिति थी. जिससे मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है