रांची. झारखंड से लेकर ओड़िशा तक, हर जगह इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में लहर दिखाई देती है. इस बार झारखंड के साथ-साथ ओड़िशा में भी हमारे लोकसभा एवं विधानसभा प्रत्याशी जीतेंगे तथा लोकसभा एवं विधानसभा में आदिवासियों, मूलवासियों एवं आम लोगों से जुड़े मुद्दे उठायेंगे. बुधवार को मयूरभंज (ओड़िशा) लोकसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा (इंडिया गठबंधन) की उम्मीदवार अंजनी सोरेन एवं रायरंगपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सुनाराम टुडू के पक्ष में जामदा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि इतने वर्षों से केंद्र में एनडीए तथा ओड़िशा में बीजद की सरकार होने के बावजूद यहां के गरीबों एवं आदिवासियों की परिस्थिति में कोई सुधार नहीं दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि झारखंड में हमारी सरकार ने हर जरूरतमंद परिवार को पेंशन, राशन, वस्त्र एवं बेहतर शिक्षा से जोड़ा है, ताकि शिक्षित होकर वे अपने परिवार के जीवन स्तर तथा सामाजिक व्यवस्था को बेहतर बना सकें. झारखंड सरकार सभी वर्गों की महिलाओं तथा एससी/एसटी पुरुषों को 50 वर्ष की उम्र से पेंशन दे रही है, ताकि उन्हें ढलती उम्र में किसी पर निर्भर ना होना पड़े.
आज संताल परगना नहीं आयेंगे राहुल, समय का अभाव
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व स्टार प्रचारक राहुल गांधी 30 जून को संताल परगना नहीं पहुंच पायेंगे. श्री गांधी को प्रदेश कांग्रेस की ओर से 29-30 मई को चुनाव प्रचार में आने का आग्रह किया गया था. कांग्रेस के स्टार प्रचारक को पार्टी ने दुमका आने का आग्रह किया था. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री गांधी के पास समय का अभाव था. कार्यक्रम को लेकर सहमति नहीं मिल पायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है