रांची. बीआइटी मेसरा स्थित राजकीय उच्च एवं मध्य विद्यालय में मंगलवार की रात चोरों ने पहले चोरी की और उसके बाद स्कूल के नोटिस बोर्ड पर संदेश भी लिख दिया. जिसमें कहा है कि -हम लोग चोर नहीं हैं. हमें जरूरत है, इसलिए ले जा रहे हैं. फिर बुधवार की सुबह में जब प्राचार्य डॉ यास्मीन समेत अन्य शिक्षक विद्यालय पहुंचे, तो चोरी की जानकारी मिली.
ताला तोड़कर लाखों की सामग्री उड़ा ली
चोरों ने विद्यालय के कार्यालय और स्टाफ रूम का ताला तोड़कर लाखों की सामग्री उड़ा ली. इसमें विद्यार्थियों के 30 टैब, दो उपस्थिति अंकित करनेवाले टैब, खेल की सामग्री, स्कूल की घंटी और कार्यालय में रखे एमडीएम के 10 से 12 हजार रुपये आदि शामिल हैं. विद्यालय प्रबंधन ने बीआइटी मेसरा ओपी को घटना की लिखित शिकायत की. पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है