Ranchi News : कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करना है : मीर

Ranchi News : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि हमें झारखंड में कांग्रेस के मजबूतीकरण की दिशा में काम करना है. आनेवाले कुछ दिनों में सबके सुझावों के अनुरूप प्रदेश कमेटी का गठन कर दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 8:19 PM

रांची. हमें झारखंड में संगठन के मजबूतीकरण की दिशा में काम करना है. आने वाले कुछ दिनों में सबके सुझावों के अनुरूप प्रदेश कमेटी का गठन कर दिया जायेगा. कमेटी में गणेश परिक्रमा करने वाले लोगों को जगह नहीं दी जायेगी, बल्कि ऐसे लोगों को रखा जायेगा, जो पूर्व से ही संगठन को सफल बनाने में अग्रणी रहे हैं. यह बात कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कही. श्री मीर सोमवार को ओरमांझी में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

समन्वय के लिए रोड मैप तैयार होगा

मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव से लेकर वर्तमान के विधानसभा चुनाव तक सक्रिय रहनेवाले लोगों को संगठन में उचित स्थान और मान-सम्मान दिया जायेगा. संगठन की मजबूती के लिए काम करनेवाले लोगों की समीक्षा लोकसभा चुनाव के समय से ही लगातार जारी है. संगठन के आगामी कार्यक्रम और संगठन व सरकार के बीच समन्वय के लिए रोड मैप तैयार होगा. संगठन मजबूत रहेगा, तभी हम विरोधी दलों से जीत सकते हैं. सबके लिए यह चेतावनी है कि संगठन में खींचतान बंद करें और अपना हर कदम मजबूती के लिए बढ़ायें. संगठन हित में किया गया कोई भी काम राष्ट्रीय नेतृत्व को मजबूती प्रदान करता है. आज हम जिन मुद्दों को लेकर देश में संघर्ष कर रहे हैं, उन मुद्दों पर जीत के लिए आपसी एकता बहुत जरूरी है.

नगर निकाय चुनाव में जीत से होंगे बेहतर

मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि 2025 का वर्ष संगठन सशक्तीकरण का वर्ष है. आने वाले कुछ दिनों में हम एक और चुनावी परीक्षा की घड़ी से गुजरेंगे. इस परीक्षा में पास करने के लिए हमें एक दूसरे का साथ देना होगा. नगर निकाय चुनाव में हमारी जीत होती है, तो यह संगठन के लिए बेहतर होगा. वहीं सह प्रभारी सिरिबेला प्रसाद ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए हमें नये लोगों की भर्तियां करनी होंगी. कांग्रेस के विचारों से लोगों को अवगत कराना होगा. सरकार के कार्यकाल के दौरान सरकार और कांग्रेस की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताना होगा, ताकि हम उसका भरोसा जीतने में कायम हो सकें. कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि सभी मंत्री और विधायक अपने कार्यों से जनता का दिल जीतें और कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दें. कार्यकर्ता मजबूत होंगे, तो संगठन मजबूत होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version