मिल कर करेंगे सड़क से सदन तक संघर्ष : बाबूलाल मरांडी

भाजपा नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि कार्यकर्ताओं को मिल कर संगठन और पार्टी को मजबूत करना है. सबको मिल कर प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करना है.

By Pritish Sahay | March 5, 2020 2:31 AM
an image

रांची : भाजपा नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि कार्यकर्ताओं को मिल कर संगठन और पार्टी को मजबूत करना है. सबको मिल कर प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करना है. दीपक जी के साथ वर्षों तक कार्य करने का मेरा अनुभव है. ये सहज और सरल स्वभाव के धनी हैं. उन्होंने कहा कि विधायक दल के नेता के रूप में मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम सभी एकजुट होकर सदन से सड़क तक आपके नेतृत्व में मिलकर संघर्ष करेंगे.

श्री मरांडी बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक प्रकाश के पदभार ग्रहण समारोह में बोल रहे थे. कार्यक्रम में पार्टी के केंद्र से लेकर प्रदेश स्तर के सभी बड़े नेता मौजूद थे. इनमें कड़िया मुंडा, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, पीएन सिंह, अभयकांत प्रसाद, धर्मपाल सिंह सहित प्रदेश के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, सभी जिलों के जिलाध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.

गर्मजोशी से किया स्वागत: अध्यक्ष दीपक प्रकाश करीब 12 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय आये, यहां कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर, फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. स्वागत जुलूस ने करीब अाधे घंटे में पूरा किया.

राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा- पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी सांसद अरुण सिंह ने कहा कि दीपक प्रकाश पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं, जिनके अंदर विधायक-सांसद बनने से ज्यादा संगठन की मजबूती की चिंता दिखी. उन्होंने कहा कि श्री प्रकाश के कुशल नेतृत्व में पार्टी बूथ स्तर तक और ज्यादा मजबूत होगी. भाजपा को विश्व के अंदर सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं वाली पार्टी का गौरव प्राप्त है. दीपक प्रकाश इस सबसे बड़ी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. मेहनती हैं, उन्हें पार्टी में काम करने का लंबा अनुभव है. वहपार्टी को मजबूत करते हुए प्रदेश हित में सभी चुनौतियों का सामना करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा- झारखंड को लुटने नहीं देंगे : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाजपा सत्ता की राजनीति नहीं करती है. पार्टी के लिए सत्ता केवल सेवा का माध्यम है. चुनाव में बड़ी-बड़ी बातें कर सत्ता में आयी वर्तमान सरकार ने अपने पहले ही बजट में सभी को छलने का काम किया है. हम झारखंड को इस प्रकार लुटने नहीं देंगे. सरकार ने हाल ही में श्वेत पत्र जारी किया, जो झूठ का पुलिंदा है. एक ओर सरकार ने जहां श्वेत पत्र में हमारी सरकार की नीतियों को गलत ठहराया है, वहीं अपने आर्थिक सर्वेक्षण में हमारी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की है.

मेरा क्षण-क्षण भाजपा को समर्पित – दीपक प्रकाश : दीपक प्रकाश ने कहा कि मेरा कण-कण, मेरा क्षण-क्षण भाजपा को समर्पित है. हम सभी संघर्ष के रास्तों पर चलकर पार्टी के विचारधारा और जनाधार को बढ़ायेंगे. उन्होंने कहा कि जनता हमें आशा भरी नजरों से देख रही है, हमें प्रदेश की जनता को केंद्र की योजनाओं की पहरेदारी करने के साथ ही सरकार की नाकामियों को बताना है.

Exit mobile version