नशे के लिए हो गयी थी पैसे की कमी, इसलिए लूटपाट के लिए खरीदा था हथियार
हथियार के साथ गिरफ्तार मो कबीर और मो सोनू उर्फ सोनू बारूद ने जेल जाने से पूर्व अपने स्वीकारोक्ति बयान में हिंदपीढ़ी पुलिस के सामने पूछताछ में कई खुलासे किये हैं.
रांची. हथियार के साथ गिरफ्तार मो कबीर और मो सोनू उर्फ सोनू बारूद ने जेल जाने से पूर्व अपने स्वीकारोक्ति बयान में हिंदपीढ़ी पुलिस के सामने पूछताछ में कई खुलासे किये हैं. मो कबीर ने पुलिस को बताया कि उसके घर के स्टोर रूम के छज्जा से बरामद देसी कट्टा उसके दोस्त सोनू ने कुछ दिन पूर्व दिया था. आरोपी ने बताया कि उसे नशे की लत है. लेकिन पैसे की कमी के कारण वह नशे की सामग्री खरीद नहीं पा रहा था. इसलिए लूटपाट के इरादे से उसने देसी कट्टा खरीदा था. मो सोनू ने बताया है कि वह हथियार खरीद-बिक्री का काम करता है. इसलिए वह अपने पास अधिक समय तक हथियार नहीं रखता है. उसने पूर्व में भी पैसा लेकर कुछ लोगों को हथियार बेचने की जानकारी पुलिस को दी है. लेकिन उसने किसी का नाम पुलिस को नहीं बताया. हथियार खरीदने वाले के बारे में पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है.