15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहर से हथियार मंगवाकर तेतरियाखड़ कोलियरी में दिया गया था घटना को अंजाम

मामले में एनआइए द्वारा तैयार केस डायरी से हुआ खुलासा

रांची (वरीय संवाददाता). लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में छह मार्च 2020 को गैंगस्टरों ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से हथियार मंगवा कर आगजनी और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. मामले की जांच के बाद एनआइए द्वारा तैयार रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. एनआइए द्वारा कोर्ट में समर्पित केस डायरी के अनुसार यह हथियार गैंगस्टर अमन साहू और विकास आनंद ओझा उर्फ अभिषेक ने मंगवाया था. वहां से हथियार लाने के बाद आकाश राय और शाहरूख अंसारी को दिया गया. इसके बाद गिरोह के लोगों ने हथियार का प्रयोग हमले के दौरान किया था. इस घटना को अंजाम देने के पीछे गैंगस्टरों की योजना थी कि वे ट्रांसपोर्टर और डीओ होल्डर के काम में बाधा पहुंचा कर रंगदारी वसूल सकें. विकास आनंद ओझा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 26 अगस्त 2021 को गिरफ्तार किया था. उसके पास से 20 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और 50 गोली के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया था. आकश कुमार राय गिरोह में सुजीत सिन्हा के संपर्क में आने के बाद शामिल हुआ था. सुजीत सिन्हा ने हजारीबाग जेल में रहते हुए आकाश राय से संपर्क किया था. इस घटना को गैंगस्टर और उग्रवादियों ने मिलकर अंजाम दिया था. उल्लेखनीय है कि उक्त घटना को लेकर बालूमाथ थाना में केस दर्ज हुआ था. बाद में इस केस को एनआइए ने टेकओवर कर लिया था. इस केस में गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ एनआइए न्यायालय में चार्जशीट समर्पित कर चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें