12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के लिए ड्रेस पहनना होगा अनिवार्य

परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों की बैठक के बाद ब्लू और हरे रंग की वर्दी पहनने का भेजा गया प्रस्ताव. इस प्रस्ताव पर मुहर लगते ही ऑटो व ई-रिक्शा चालकों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया जायेगा.

अजय दयाल, रांची. हाइकोर्ट के आदेश के बाद ऑटो व ई-रिक्शा के लिए ड्रेस कोड लागू किया जायेगा. इसके लिए परिवहन विभाग के अधिकारी व ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें ऑटो व ई-रिक्शा के लिए ब्लू और हरे रंग की वर्दी पहनने का प्रस्ताव दिया गया है. इस प्रस्ताव पर मुहर लगते ही ऑटो व ई-रिक्शा चालकों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया जायेगा. गौरतलब है कि पहले डीजल ऑटो चालक की वर्दी का रंग ब्लू तथा पेट्रोल ऑटो के चालक की वर्दी का रंग खाकी था. कई बार अपराधी ऑटो चालक बन कर पैसेंजर के साथ विभिन्न तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे और उनकी पहचान नहीं हो पाती थी. इसे देखते हुए उनकी पहचान के लिए ड्रेस पहनना अनिवार्य किया जायेगा.

वाहन के पीछे नाम व मोबाइल नंबर लिखना होगा

ड्रेस के साथ ऑटो व ई-रिक्शा के पीछे चालक का नाम व मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा. इससे पैसेंजर को काफी सुविधा होगी. साथ ही ऑटो व ई-रिक्शा चालक मनमानी नहीं कर पायेंगे. पैसेंजर को भी चालक का नाम व मोबाइल नंबर नोट करने में आसानी होगी. ऑटो में किसी पैसेंजर का सामान आदि छूटने की स्थिति में उनसे संपर्क करना आसान होगा. साथ ही यदि काेई ऑटो व ई-रिक्शा चालक किसी पैसेंजर से बदतमीजी करेगा, तो उसकी शिकायत आसानी से की जा सकेगी.

रेट चार्ट भी लगाया जायेगा

ऑटो व ई-रिक्शा के अंदर ही रेट चार्ट लगाने का भी प्रस्ताव दिया गया है. इससे आये दिन भाड़ा काे लेकर होने वाली किच-किच भी समाप्त होगी. भाड़ा जिला प्रशासन द्वारा लागू किया जायेगा. कोरोना के समय व उसके बाद डीजल ऑटो चालकों ने रेट तय कर जिला प्रशासन से पास कराया था. लेकिन दो साल से अधिक हो गया, भाड़ा की समीक्षा नहीं हुई है. इस कारण ऑटो चालक मनमानी करने पर उतर आये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें