बंगाल-ओडिशा से आंध्रप्रदेश तक चक्रवात, कल झारखंड के इन हिस्सों में गिरेंगे ओले, बरतें ये सावधानियां
मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. तेज हवाओं, वज्रपात, वर्षा और ओलावृष्टि के असर से कच्चे मकान प्रभावित हो सकते हैं. किसानों की फसलों को भी नुकसान हो सकता है. पशुधन का भी ख्याल रखने की सलाह मौसम केंद्र रांची की ओर से दी गयी है.
पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा और उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से शुक्रवार को झारखंड के दक्षिणी हिस्से को छोड़कर सभी जिलों में ओले गिरने की आशंका है. इस दौरान झारखंड के कम से कम 19 जिलों में कहीं-कहीं गर्जन, वज्रपात के साथ ओलावृष्टि होगी. इसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में काफी नुकसान हो सकता है. मौसम केंद्र रांची की ओर से गुरुवार को यह अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही कुछ सावधानियां बरतने की भी सलाह दी गयी है.
हवा व वर्षा से कच्चे मकान हो सकते हैं क्षतिग्रस्त
मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. तेज हवाओं, वज्रपात, वर्षा और ओलावृष्टि के असर से कच्चे मकान प्रभावित हो सकते हैं. किसानों की फसलों को भी नुकसान हो सकता है. पशुधन का भी ख्याल रखने की सलाह मौसम केंद्र रांची की ओर से दी गयी है.
Also Read: VIDEO: रांची में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने मचायी तबाही, सड़क पर पेड़ गिरे, बिजली गुल
मौसम विभाग ने आम लोगों और किसानों को दी ये सलाह
मौसम विभाग ने कहा है कि ऐसे मौसम की वजह से लोगों को कमजोर दीवारों से दूर रहने की सलाह दी जाती है. अगर मौसम खराब हो जाये, तो आसपास के पक्के मकान में शरण लें. प्रभावित क्षेत्र में लोग अपने घरों से बाहर न निकलें. अंदर ही रहें. किसानों की फसल को लेकर भी विभाग ने कुछ सलाह दी है.
किसानों को दी गयी है ये सलाह
किसानों को सलाह दी गयी है कि वे अपने फसल की लगातार निगरानी करें. जो फसल तैयार हो गयी है, उसकी समय रहते कटाई कर लें और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखें. कटी हुई फसल को सूखी जगह पर रखें. अगर कटने के बाद फसल गीली हो गयी, तो उसके बर्बाद हो जाने की आशंका रहती है. इसलिए किसानों को फसल को लेकर सतर्क रहना चाहिए.
Also Read: सावधान! झारखंड के 15 जिलों में ओलावृष्टि का मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
झारखंड के इन जिलों में ओलावृष्टि की आशंका
रांची के हिनू स्थित मौसम केंद्र ने जिन जिलों में बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि की आशंका जतायी है, उनमें राजधानी रांची के अलावा गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज शामिल हैं. सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है.