15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची, बोकारो समेत इन 13 जिलों में अगले दो से तीन घंटों में होगी बारिश, अलर्ट जारी

राज्य में अगले दो तीन घंटों में कई जिलों में बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के कुल 13 जिलों में कई जगहों पर बारिश और मेघगर्जन की प्रबल संभावना जतायी जा रही है.

Weather Update In Jharkhand: राज्य में अगले दो तीन घंटों में कई जिलों में बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के कुल 13 जिलों में कई जगहों पर बारिश और मेघगर्जन की प्रबल संभावना जतायी जा रही है. इस लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.

Undefined
रांची, बोकारो समेत इन 13 जिलों में अगले दो से तीन घंटों में होगी बारिश, अलर्ट जारी 2

30 से 40 किमी प्रति घंटे से चलेगी हवा

मिली जानकारी के अनुसार रांची, बोकारो, धनबाद, गढ़वा गिरीडीह, गुमला, हजारीबाग, लातेहार, पलामु, लोहरदगा, रामगढ़, पश्चिम सिंघभूम और सरायकेला के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में हल्के और माध्यम दर्जे के मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, कुछ जिलों में तेज हवा चलेगी. हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहने की बात कही जा रही है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Also Read: Deoghar Weather: बाबानगरी देवघर में बारिश से लुढ़का तापमान, फिर होने लगा ठंड का एहसास

लोगों को सुरक्षित रहने की नसीहत

साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित रहने की भी नसीहत दी है. मौसम का मिजाज देखते हुए लोगों को सतर्क और सावधान रहने की नसीहत दी गयी है. बता दें बीते कुछ दिनों से राज्य में मौसम ने करवट ली है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में गर्मी के मौसम से पहले बारिश हो रही है. बीते 16 मार्च को भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली थी.

देवघर जिले में 18, 19 व 20 मार्च तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार देवघर जिले में 18, 19 व 20 मार्च तक नौ से 19 एमएम तक बारिश की संभावना बनी रहेगी. मौसम वैज्ञानिक शाउन चक्रवर्ती ने बताया कि उत्तर पश्चिम की दिशा से चलने वाली हवा का प्रभाव अभी बना रहेगा. वहीं, कई अन्य जिलों में भी बारिश होने की परबाल संभावना जताई गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें