Jharkhand Weather Alert: झारखंड के अगले कुछ घंटे हैं भारी, विश्वकर्मा पूजा के दिन इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

झारखंड के लोगों को फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. विश्वकर्मा पूजा के दिन भी लोगों को भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर तेज हवाओं और भारी बारिश से बचने की हिदायत दी है.

By Kunal Kishore | September 16, 2024 2:58 PM
an image

Jharkhand Weather Alert: झारखंड के कई जिलों में विश्वकर्मा पूजा के दिन भी भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण रविवार से ही कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. वहीं सोमवार को भी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिली. लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम केंद्र ने पलामू प्रमंडल में रेड अलर्ट जारी कर भारी बारिश से बचने की सलाह दी है. इस दौरान तापमान में भी कोई बदलाव न होने की संभावना है.

Jharkhand weather alert: झारखंड के अगले कुछ घंटे हैं भारी, विश्वकर्मा पूजा के दिन इन जिलों में रेड अलर्ट जारी 3

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

पश्चिम बंगाल में बने डीप डिप्रेशन का असर सोमवार को भी देखने को मिला है. सुबह से ही तेज हवा के साथ बारिश होती रही. हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे चल रही है. वहीं सोमवार को रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने पलामू, गढ़वा, लातेहार और सिमडेगा में रेड अलर्ट जारी कर भारी बारिश की चेतावनी दी है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. लगातार हो रही बारिश से सभी नदी और तालाब लबालब हो गए हैं. कई इलाकों में पुल के उपर से पानी बह रहे हैं. कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है.

Jharkhand weather alert: झारखंड के अगले कुछ घंटे हैं भारी, विश्वकर्मा पूजा के दिन इन जिलों में रेड अलर्ट जारी 4

इन जिलों के लिए जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट

मौसम केंद्र ने चतरा, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में बिजली व्यवस्था भी बाधित हो गई है.

राजधानी रांची समेत इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

रांची, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद में मंगलवार को भारी बारिश होगी. मौसम केंद्र ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान रहने को कहा है. इस दौरान इन इलाकों में 7-11 सेमी बारिश होने की संभावना है.

Also Read: Jharkhand Weather Alert: अभी नहीं थमेगा झारखंड में तेज हवाओं और बारिश का दौर, ऑरेंज अलर्ट जारी

Exit mobile version