झारखंड के इन जिलों में थोड़ी देर में बारिश-वज्रपात, चलेंगी तेज हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Warning Today|झारखंड के कई जिलों में थोड़ी देर में मेघ गर्जन के साथ बारिश शुरू होगी. तेज हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है. मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि इस दौरान लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है.

By Mithilesh Jha | April 8, 2023 6:15 PM

Weather Warning Today: झारखंड के कई जिलों में थोड़ी देर में मेघ गर्जन के साथ बारिश शुरू होगी. तेज हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है. मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि इस दौरान लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है.

मौसम केंद्र ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम केंद्र रांची ने थोड़ी देर पहले येलो अलर्ट (IMD Yellow Alert) जारी करते हुए कहा है कि पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम के कुछ हिस्से में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. इस दौरान मेघ गर्जन भी होंगे और वज्रपात की भी आशंका है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड का तापमान 39 डिग्री के पार, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

वर्षा के साथ होगा वज्रपात, चलेंगी तेज हवाएं

इतना ही नहीं, मेघ गर्जन और वर्षा-वज्रपात के अलावा तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है. मौसम केंद्र ने कहा है कि हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. यही वजह है कि लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.

क्या सावधानी बरतें

मौसम केंद्र के मुताबिक, तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात हो सकता है. इसलिए लोगों को सुरक्षित जगहों पर शरण लेनी चाहिए. किसी पेड़ या बिजली के पोल के आसपास नहीं रहना चाहिए. अगर बारिश में फंस जायें, तो आसपास के किसी पक्के मकान में छिप जायें.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, गरज के साथ बारिश व वज्रपात के आसार, येलो अलर्ट जारी

किसानों के लिए विशेष सलाह

हर हाल में बिजली के खंभों से दूर रहें. किसानों को भी अपने खेत में न जाने की सलाह दी गयी है. कहा गया है कि जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाता, किसान अपने खेतों में न जायें. उनकी जान को खतरा हो सकता है. अगर खेत में जाना ही है, तो मौसम के सामान्य होने का इंतजार करें.

मौसम केंद्र ने दिन में जारी की थी ये चेतावनी

हालांकि, दिन में मौसम विभाग ने तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए सिर्फ पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की बात कही थी. बाद में नयी चेतावनी जारी की, जिसमें सरायकेला-खरसावां को भी जोड़ दिया. यानी अब पूरे कोल्हान में बारिश-वज्रपात की आशंका है.

Next Article

Exit mobile version