Weather Alert: झारखंड के की जिलों को भीषण गर्मी से राहत मिलने जा रही है. अगले कुछ घंटों में इन जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इस संबंध में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र की ओर से इस संबंध में अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम केंद्र रांची ने जारी किया येलो अलर्ट
रविवार (16 मार्च 2025) को मौसम केंद्र के मौसम पूर्वानुमान पदाधिकारी ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कोल्हान प्रमंडल के गढ़वा, पलामू और लातेहार जिले में अगले एक से 3 घंटे में हल्के दर्जे की गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात होने की भी आशंका है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न
मौसम विभाग ने लोगों से की ये अपील
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क भी किया है. कहा है कि इस मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित जगहों पर रहें. पेड़ के नीचे या किसी बिजली के पोल के आसपास न रहें. किसानों से भी अपील की गयी है कि खराब मौसम के दौरान वे खेतों में न जायें.
इसे भी पढ़ें
16 मार्च 2025 को आपके शहर में कितने में मिल रहा है 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, रेट यहां देखें
Aaj Ka Mausam: चाईबासा का उच्चतम तापमान 41 डिग्री पहुंचा, झारखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम
एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को मिला 5 किलो का आईईडी बम