Loading election data...

बारिश से बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से राहत

झारखंड में पिछले तीन दिनों से पूरे राज्य में मॉनसून सक्रिय है. इसका असर जनजीवन पर भी दिख रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 1:10 AM

रांची. झारखंड में पिछले तीन दिनों से पूरे राज्य में मॉनसून सक्रिय है. इसका असर जनजीवन पर भी दिख रहा है. पूरे राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम पारा में मात्र तीन डिग्री सेसि का अंतर रह गया था. इस कारण दिन भर लोगों को धूप नहीं मिली. गर्मी से राहत मिली. राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे आ गया है.

पलामू और जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि : सोमवार को पलामू तथा जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि रहा. वहीं राजधानी का अधिकतम तापमान 26 तथा न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि अगले दो-तीन दिनों तक मॉनसून सक्रिय रहेगा. इससे राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होती रहेगी.

मंगलवार और बुधवार को संताल परगना के साथ-साथ रांची और उससे सटे जिलों में भी बारिश हो सकती है. चार जुलाई से मॉनसून का असर थोड़ा कम हो सकता है. इसके बाद राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इसे लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. सिमडेगा में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश हुई. वहां मौसम केंद्र ने करीब 75 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version