24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: रांची में घनघोर बारिश, जानें Durga Puja के दौरान कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

Jharkhand Weather Forecast: मौसम केंद्र (IMD) के मुताबिक, 26 और 27 सितंबर को राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जना हो सकती है. कुछ जगहों पर वज्रपात की भी आशंका मौसम केंद्र ने जतायी है. दुर्गा पूजा (Durga Puja 2022) के पहले और दूसरे दिन कुछ जगहों पर वज्रपात की आशंका जतायी गयी है.

Weather Forecast: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi Weather Report) में सोमवार की शाम घनघोर बारिश शुरू हुई. इसके पहले खलारी में 53.6 मिलीमीटर वर्षा हुई थी. दुर्गा पूजा के दौरान भी राजधानी रांची समेत झारखंड (Jharkhand Weather Forecast) के कई इलाकों में आसमान में बादल छाये रहेंगे. हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने के आसार हैं. इस दौरान मेघ गरजने और बिजली चमकने के भी आसार हैं. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र (IMD Ranchi) ने यह जानकारी दी है.

दुर्गा पूजा के पहले और दूसरे दिन वज्रपात की आशंका

मौसम केंद्र (India Meteorological Department) के मुताबिक, 26 और 27 सितंबर को राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जना हो सकती है. कुछ जगहों पर वज्रपात की भी आशंका मौसम केंद्र ने जतायी है. दुर्गा पूजा (Durga Puja 2022) के पहले और दूसरे दिन कुछ जगहों पर वज्रपात की आशंका जतायी गयी है, लेकिन इसके बाद यानी 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के बारे में अभी कोई स्पष्ट पूर्वानुमान या मौसम चेतावनी (Weather Warning) मौसम केंद्र रांची की ओर से जारी नहीं की गयी है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कब तक होगी बारिश, मौसम विभाग का क्या है पूर्वानुमान
रांची के आसमान में छाये रहेंगे बादल

हालांकि, राजधानी रांची (Ranchi Weather Forecast) के बारे में कहा गया है कि 26 सितंबर से 30 सितंबर तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. हर दिन एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 29 और 30 सितंबर को आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे, मेघ गर्जन के साथ वर्षा होने के आसार हैं. इस दौरान रांची का न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री के बीच बना रहेगा, जबकि उच्चतम तापमान 29 से 30 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव के आसार नहीं दिख रहे हैं. हालांकि, 2 अक्टूबर को झारखंड में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की प्रबल संभावना है.

खलारी में सबसे ज्यादा 53.6 मिमी वर्षा

बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान रांची के खलारी में सबसे ज्यादा बारिश हुई. यहां 53.6 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गयी. इस दौरान उच्चतम तापमान डाल्टेनगंज में दर्ज किया गया, जबकि गुमला का तापमान न्यूनतम रहा. डाल्टेनगंज का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि गुमला का न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

रांची में कल का सूर्योदय और आज का सूर्यास्त

दैनिक मौसम पूर्वानुमान में मौसम केंद्र रांची ने बताया है कि झारखंड की राजधानी में कल यानी 27 सितंबर (मंगलवार) को 5:40 बजे सूर्योदय होगा. आज यानी सोमवार (26 सितंबर 2022) को शाम 5:42 बजे सूर्यास्त होगा. आज का चंद्रास्त शाम 6:09 बजे होगा जबकि कल का चंद्रोदय 6:44 बजे होगा.

झारखंड में बारिश सामान्य के करीब

झारखंड में मानसून के दौरान होने वाली बारिश सामान्य के करीब पहुंच गयी है. अब राज्य में बारिश की कमी सिर्फ 21 फीसदी रह गयी है, जो सामान्य से थोड़ा कम है. झारखंड में 1 जून से 26 सितंबर के बीच आमतौर पर 999.7 मिमी बारिश होती है, जबकि इस वर्ष अब तक 786.2 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 21 फीसदी कम है.

इन जिलों में हुई है सामान्य से कम बारिश

चतरा में सामान्य से 32 फीसदी कम बारिश हुई है, जबकि देवघर में 37, धनबाद में 30, दुमका में 28, गढ़वा में 43 फीसदी, गिरिडीह में 27 फीसदी, गोड्डा में 53 फीसदी, हजारीबाग में 23 फीसदी, गुमला में 23 फीसदी, जामताड़ा में 45 फीसदी, खूंटी में 21 फीसदी, लोहरदगा में 23 फीसदी, पाकुड़ में 60 फीसदी, पलामू में 38 फीसदी, साहिबगंज में 58 फीसदी और सिमडेगा में 21 फीसदी सामान्य से कम वर्षा हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें