Jharkhand Weather: झारखंड में अब मौसम बदलने लगा है. बीते तीन से चार दिनों तक तूफान दाना का असर दिखने के बाद सोमवार दोपहर के बाद मौसम के रुख में नरमी दिखी. बादल में कमी आने के साथ खिली धूप से लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज यानी 29 अक्टूबर के प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. वहीं मौसम केंद्र का अनुमान है कि दीपावली के दौरान कई जिलों में बादलों का डेरा रह सकता है, हालांकि बारिश की संभावना काफी कम है.
झारखंड में बादलों का रहेगा डेरा
राजधानी रांची समेत कई इलाकों में बीते दिनों की बारिश से अब राहत मिल गई है. हालांकि मौसम केंद्र का अनुमान है कि 29 अक्टूबर को कई जिलों में हल्के बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. 30 और 31 अक्टूबर को बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं. नवंबर से आसमान साफ रहेगा. साथ ही ठंड में भी तेजी से इजाफा होने लगेगा.
झारखंड में गिर रहा है पारा
मौसम में बदलाव का असर झारखंड में नजर आ रहा है. तापमान में गिरावट होने लगी है. सुबह और शाम के तापमान में कमी आने लगी है. मौसम विभाग ने कहा है कि 15 नवंबर के बाद से प्रदेश में ठंड का पारा तेजी से गिरेगा. कई इलाकों में कोहरा भी छाने लगेगा. आने वाले एक दो दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट आ सकती है.
15 नवंबर के बाद बढ़ेगी सर्दी
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने ने कहा है कि आने वाले समय में प्रदेश में ठंड का पारा लगातार गिरेगा. बादल छंटते के बाद कई जिलों में रात और सुबह के समय तापमान में गिरावट के साथ ठंड महसूस होगी. मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में तूफान दाना का असर पूरी तरह से खत्म हो गया है. हालांकि मौसमी गतिविधियों के कारण कुछ इलाकों में 31 अक्टूबर तक बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि नवंबर से मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा. इसके बाद प्रदेश में ठंड बढ़ने लगेगी.