पश्चिमी विक्षोभ से उत्तर पश्चिम भारत में हुई बारिश और बर्फबारी से झारखंड में बढ़ेगी ठंड, घने कोहरे की चेतावनी
Jharkhand Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिम भारत में हुई बर्फबारी और बारिश से आनेवाले दिनों में झारखंड में सर्दी बढ़ेगी. मौसम विभाग ने सुबह में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.
Table of Contents
Jharkhand Weather Forecast: रांची-झारखंड में आनेवाले दिनों में ठंड बढ़ेगी. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर पश्चिम भारत में हुई बारिश और बर्फबारी के कारण राज्य का पारा गिरेगा. न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग ने सुबह में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.
उत्तर पश्चिम भारत में हुई बर्फबारी और बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड में 28 और 29 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रहे. अब बादल छंट गए हैं और आसमान साफ हो गया है. उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं झारखंड की ओर बढ़ रही हैं. पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिम भारत में बर्फबारी और बारिश देखने को मिली. इससे आनेवाले दिनों में झारखंड में ठंड बढ़ेगी.
तीन से पांच डिग्री सेल्सियस पारा गिरेगा
रांची मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि आनेवाले दो दिनों में झारखंड में तापमान में गिरावट आएगी. न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस पारा गिरेगा. आनेवाले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह में हल्के दर्जे का कोहरा छाया रहेगा. राज्य के उत्तरी भागों में घने कोहरे छाये रह सकते हैं. ऐसे में घर से बाहर निकलने पर सावधानी बरतें.
झारखंड के सभी जिलों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान
ये भी पढ़ें: झारखंड में कब तक सुबह में छाया रहेगा कोहरा, आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?