12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में कब तक होगी भारी बारिश, कब होगा मौसम साफ? अभी यहां होगी बारिश, देखिए सीता धारा व हिरणी का रौद्र रूप

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि मंगलवार को कुछ ही देर में झारखंड के साहिबगंज, गोड्डा, गढ़वा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सिमडेगा जिले के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

रांची/पश्चिमी सिंहभूम (जीतेंद्र/अनिल तिवारी): झारखंड में मंगलवार को राजधानी रांची समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. फिलहाल बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. राज्य में नौ अक्टूबर तक बारिश के आसार हैं. चार अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती है. पांच अक्टूबर को भी गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. नौ अक्टूबर को उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है. इधर, पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण हिरणी फॉल उफान पर है. चार मीटर ऊपर से पानी बह रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से किसी को भी हिरणी फॉल के झरने की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है. तैनात सुरक्षा कर्मी लगातार नजर बनाए हुए हैं. रांची जिले के अनगड़ा के सीता धारा फॉल की खूबसूरती भी देखते ही बन रही है. रांची के हुंडरू फॉल में पानी का बहाव काफी तेज है. एक तरफ जहां मूसलाधार बारिश से इनका सौंदर्य निखरा है, वहीं इनका रौद्र रूप भी सामने आ रहा है.

बारिश व वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट

झारखंड में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. नौ अक्टूबर तक बारिश की संभावना है. चार अक्टूबर को कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मंगलवार को राजधानी रांची में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. देर रात तक रिमझिम बारिश होती रही. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि मंगलवार को कुछ ही देर में झारखंड के साहिबगंज, गोड्डा, गढ़वा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सिमडेगा जिले के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Also Read: झारखंड में कब तक हैं भारी बारिश के आसार, ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी, गांधी जयंती पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

चार अक्टूबर को भारी बारिश

झारखंड के बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात हो सकता है. ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम खराब रहने पर घरों से बाहर नहीं निकलें. जरूरत पड़ने पर बाहर निकलने पर सावधानी बरतें. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

Also Read: झारखंड: शिक्षक समेत कई पदों पर होगी बंपर बहाली, 93 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपकर बोले सीएम हेमंत सोरेन

भारी बारिश से उफान पर हिरणी फॉल

पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण हिरणी फॉल उफान पर है. चार मीटर ऊपर से पानी बह रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से किसी को भी हिरणी फॉल के झरने की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है. तैनात सुरक्षा कर्मी लगातार नजर बनाए हुए हैं. आपको बता दें कि रविवार की देर शाम से क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है. हिरणी फॉल का पानी सीधे नदी में गिर रहा है. हालांकि अभी तक किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. नदी के नजदीक बस्ती में रहने वालों को सतर्क कर दिया गया है. नदी के नजदीक सुबान साई, मंडल टोला, नायक टोला, कालंदी टोला, साहू टोला समेत अन्य नदी के किनारे के गांव में लगातार पानी गिरता रहा, तो नदी का पानी घरों में घुसने एवं जानमाल की क्षति होने की आशंका है.

Also Read: झारखंड में 152 बीडीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, रेणु बाला बनीं सिल्ली की नयी प्रखंड विकास पदाधिकारी

बंदगांव इलाके में मूसलाधार बारिश

सोमवार की रात्रि में कालिंदी टोले में एक विशाल इमली का पेड़ नदी के तेज बहाव के कारण गिर गया था. रात्रि में पेड़ गिरने से जानमाल की क्षति तो नहीं हुई, लेकिन ग्रामीणों में खौफ है. बंदगांव प्रखंड में मूसलाधार बारिश हो रही है. इस बारिश से बचाव करने में लोग जुटे हुए हैं.

Also Read: राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन: झारखंड के स्पीकर रबींद्रनाथ महतो बोले, लोकतंत्र के ध्वजवाहक हैं भारत व घाना

उफान पर हैं फॉल

झारखंड में जोरदार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. हिरणी फॉल, सीता धारा, हुंडरू समेत कई जलप्रपात रौद्र रूप में हैं. पर्यटन मित्र नजर बनाए हुए हैं. इधर, लगातार बारिश से लोग परेशान हैं.

Also Read: PHOTOS: झारखंड में जोरदार बारिश से पानी-पानी हुई जिंदगानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें