रांची: झारखंड में अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. अगले तीन-चार दिनों तक तापमान चढ़ने के आसार हैं. झारखंड में कहीं-कहीं बादल, गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है. ऐसी स्थिति 25 जून तक रह सकती है. पिछले एक सप्ताह से राजधानी रांची का अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. संताल और कोयलांचल के जिलों का अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है.
मौसम केंद्र ने कहा है कि अगले तीन-चार दिनों तक तापमान चढ़ेगा. तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है. झारखंड में कहीं-कहीं बादल, गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है. हवा की गति भी सामान्य से तेज हो सकती है. यह स्थिति 25 जून तक रह सकती है.
Also Read: धनबाद में बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पीएम मोदी के नेतृत्व में समृद्ध हुआ देश
मौसम केंद्र ने कहा है कि अधिकतम तामपान 40 से पार ही रहेगा. न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा. पिछले एक सप्ताह से राजधानी रांची का अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है. इस कारण लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. यह स्थिति आगे भी जारी रहेगी.
झारखंड के कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार चल रहा है. संताल और कोयलांचल के जिलों का अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड हो रहा है.
Also Read: झारखंड: नशे में धुत पति करता था मारपीट, पत्नी को मार डाला, एफआईआर दर्ज, ससुरालवाले फरार