Jharkhand Weather: ठंड के साथ बढ़ेगा कोहरा, मौसम लेगी करवट, देखें 14 से 19 नवंबर तक की वेदर रिपोर्ट

Jharkhand Weather: झारखंड में ठंड की आहट हो गई है. कई जिलों में सुबह के समय कोहरा छाने लगा है. मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. न्यूनतम तापमान में भी अंतर महसूस होने लगा है. एक नजर डालते हैं 14 से लेकर 19 नवंबर तक कैसा रहेगा मौसम.

By Pritish Sahay | November 14, 2024 7:05 AM
an image

Jharkhand Weather: झारखंड में सर्दी की आहट शुरू हो गई है. मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. सुबह और शाम के न्यूनतम तापमान में अब अंतर भी महसूस होने लगा है. मौसम विभाग का कहना है कि न्यूनतम तापमान में इस सप्ताह दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. वहीं, रांची समेत कई और जिलों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. इस सप्ताह के अंत तक आसमान में आंशिक बादल भी छाए रह सकते हैं. हालांकि मौसम केंद्र ने साफ कर दिया है कि अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है.

15 नवंबर से बढ़ सकती है ठंड

मौसम विभाग ने कहा है कि 15 नवंबर के बाद से झारखंड के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है. रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस हफ्ते झारखंड में मौसम शुष्क रहेगा. उन्होंने कहा कि पुरवइया हवा के कारण सुबह के समय कनकनी बढ़ सकती है. हालांकि धूप खिलने के बाद मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा. मौसम केंद्र ने कहा है कि फिलहाल झारखंड में बारिश की संभावना नहीं है.

कैसा रहेगा झारखंड में इस सप्ताह मौसम

मौसम केंद्र के मुताबिक झारखंड के मौसम में फिलहाल किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. बारिश या तेज हवा जैसी मौसमी हलचल नहीं होगी. एक नजर डालते हैं 14 से लेकर 19 नवंबर तक रांची और आसपास के जिलों में कैसा रहेगा मौसम..

14 नवंबर- सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रहेगा. बाद में आसमान साफ हो जाएगा. मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 15 नवंबर को भी हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रहेगा. बाद में धूप खिलने के बाद से आसमान साफ हो जाएगा. 19 नवंबर तक कमोबेस रांची और आसपास के इलाकों में मौसम का ऐसा ही मिजाज रहेगा.

Jharkhand weather: ठंड के साथ बढ़ेगा कोहरा, मौसम लेगी करवट, देखें 14 से 19 नवंबर तक की वेदर रिपोर्ट 2

कितना रहेगा तापमान

अगर तापमान की बात करें तो 15 नवंबर से न्यूनतम तापमान में थोड़े बदलाव की संभावना है. गुरुवार को रांची में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 नवंबर के बाद से न्यूनतम तापमान घटकर 13 से 14 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. हालांकि अधिकतम तापमान में इजाफा नहीं होगा. वहीं धनबाद, दुमका, देवघर, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज समेत अन्य जिलों में अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Exit mobile version