Loading election data...

Weather Forecast: झारखंड में शीतलहर और ठंड का कहर, फिर से छाएंगे बादल, इस दिन से होगी बारिश

Weather Forecast in Jharkhan, Rain: झारखंड में ठंड (Cold in Jharkhand) का कहर जारी है. दो फरवरी से राजस्थान के रास्ते विक्षोभ आ रहा है. इसका असर पड़ने की उम्मीद है. मौसम केंद्र के अनुसार, इसके असर से झारखंड (Rain in Jharkhand) में दो फरवरी से बादल छाये रह सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2022 10:24 AM

Weather Forecast in Jharkhan, Rain: झारखंड में ठंड (Cold in Jharkhand) का कहर जारी है. शनिवार को भी राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे रहा. सबसे अधिक ठंडा गढ़वा जिला रहा, वहां का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया. राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेसि के आसपास रहा.

कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी (Snowfall) के कारण उत्तर-पश्चिम से बर्फीली (Cold Wave) हवा आ रही है. इस कारण धूप के बावजूद लोगों को राहत नहीं मिल रही है. रविवार के बाद इसमें राहत की उम्मीद है.

दो फरवरी से राजस्थान के रास्ते विक्षोभ आ रहा है. इसका असर पड़ने की उम्मीद है. मौसम केंद्र के अनुसार, इसके असर से झारखंड (Rain in Jharkhand) में दो फरवरी से बादल छाये रह सकते हैं. तीन और चार फरवरी को कहीं-कहीं बारिश (Weather Forecast Rain) हो सकती है. इससे न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेसि की बढ़ोतरी हो सकती है.

मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि रविवार को गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है. गुमला, रांची, खूंटी, सिमडेगा, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ में अाठ डिग्री सेसि तापमान रहने की उम्मीद है. शेष जिलों में नौ से 10 डिग्री सेसि के बीच न्यूनतम तापमान हो सकता है.

Also Read: School Reopen: झारखंड में फरवरी से खुलने लगेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग तैयार, इन कक्षाओं से होगी शुरुआत

शहरों में न्यूनतम तापमान

स्थान डिग्री

गढ़वा 4.5

बोकारो 6.5

रांची 6.8

डालटनगंज 6.9

गोड्डा 6.9

स्थान डिग्री

साहिबगंज 6.9

देवघर 7.0

गिरिडीह 7.8

चाईबासा 8.6

जमशेदपुर 9.0

Also Read: Fodder Scam Case: लालू यादव जाएंगे जेल या नहीं, 25 साल चली सुनवाई के बाद 15 फरवरी को आएगा फैसला

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version