रांची: शारदीय नवरात्र में विजयादशमी यानी 24 अक्टूबर को मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. राज्य में हल्की बारिश के आसार हैं. इससे मेला घूमनेवालों को परेशानी हो सकती है. मौसम मजा किरकिरा कर सकता है. 24 अक्टूबर को राज्य के उत्तर पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसके अनुसार देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. 25 अक्टूबर को राज्य के पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें, तो 22 से 27 अक्टूबर तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. इस बीच सिर्फ 24 व 25 अक्टूबर को बारिश हो सकती है. झारखंड की राजधानी रांची और इसके आसपास के इलाकों में 24 व 25 अक्टूबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे. पिछले 24 घंटे में झारखंड का मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस रामगढ़ में रिकॉर्ड किया गया.
24 व 25 अक्टूबर को आसमान में छाए रहेंगे बादल
झारखंड की राजधानी रांची और इसके आसपास के इलाकों के मौसम की बात करें, तो 24 व 25 अक्टूबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 22 से 27 अक्टूबर तक आसमान मुख्यत: साफ रहेगा.
22 से 27 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना
झारखंड में 22 से 27 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस बीच दुर्गा पूजा के मौके पर विजयादशमी को राज्य में हल्की बारिश के आसार हैं. इससे मेला घूमनेवालों को परेशानी हो सकती है. मौसम मजा किरकिरा कर सकता है.
24 और 25 अक्टूबर को बारिश की संभावना
झारखंड में 22 व 23 अक्टूबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 24 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन राज्य के उत्तर पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. 25 अक्टूबर को राज्य के पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके बाद 26 व 27 अक्टूबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
Also Read: झारखंड: कोडरमा में फूड प्वाइजनिंग से 70 से अधिक बीमार, गुपचुप खाने से बिगड़ी तबीयत, सभी खतरे से बाहर
पिछले 24 घंटे में झारखंड का मौसम रहा शुष्क
पिछले 24 घंटे में झारखंड का मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस रामगढ़ में रिकॉर्ड किया गया.