Weather Forecast Jharkhand: झारखंड में 29 तक ऐसा ही रहेगा मौसम, होती रहेगी बारिश, गिरेंगे ओले

Weather Forecast Jharkhand: मौसम विभाग के अनुसार 29 अप्रैल तक मौसम ऐसा ही रहेगा. राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेज हवा और गर्जन के साथ बारिश (RAIN) हो सकती है. कहीं-कहीं ओलावृष्टि(hailstorm rain) की भी आशंका है.

By Amitabh Kumar | April 24, 2020 2:12 PM

रांची : राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में गुरुवार को बारिश और ओलावृष्टि हुई. रामगढ़ के गोला, चितरपुर और दुलमी में ओलावृष्टि लाखों की फसल नष्ट हो गयी. राजधानी रांची में करीब चार मिमी बारिश दर्ज की गयी है. इस दौरान तेज हवा से कई जगहों पर पेड़ गिर गये, तार टूट गये. इससे राजधानी व आसपास के इलाके में बिजली ठप हो गयी. विभाग ने एहतियातन आधे घंटे के लिए राजधानी के करीब सभी सब स्टेशन को बंद कर दिया था. थंडरिंग के चलते मेन रोड, कांके, टाटीसिलवे विकास सबस्टेशन ट्रिप कर गया.

29 तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 29 अप्रैल तक मौसम ऐसा ही रहेगा. राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेज हवा और गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी आशंका है. हवा व बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है. कई जिलों में हवा की गति 50-60 किमी प्रति घंटे होगी. पिछले 24 घंटे में दुमका जिले के जरमुंडी में 32.4 मिमी बारिश हुई है.

वज्रपात से एक बच्ची समेत तीन की मौत

नामकुम/गुमला/धनबाद: गुरुवार दोपहर हुई तेज बारिश के दौरान वज्रपात से थाना क्षेत्र के करमटोली के पतराटोली में दिलीप मिंज (35) की मौत हो गयी. मूल रूप से चान्हो के लुंडरी का रहनेवाला दिलीप नामकुम के कोजाटोली में अपने जीजा सुरेश किस्पोट्टा के घर में रह कर खेतीबारी करता था. गुरुवार को दिलीप अपनी पत्नी पूनम कुजूर और चैतु तिग्गा के साथ खेत में सब्जी लगा रहा था. तभी ठनका गिरा और दिलीप उसकी चपेट में आ गया. उधर, गुमला के अटरिया गांव में वज्रपात से सुरेंद्र लोहरा की बेटी परमिका (8) की मौत हो गयी. उसकी दो बहनें प्रीति (12) और प्रिया (10) झुलस गयीं. बुधनाथ की बेटी आरती भी झुलस गयी. वहीं, धनबाद के नावाडीह में ठनका से एक की मौत हो गयी.

आज भी होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के कई हिस्सों में शुक्रवार को गअज के साथ बारिश होगी. इसलिए अपनी सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए ही घर से बाहर निकलें. ग्रामीण इलाकों के लोग वज्रपात के समय घर से नहीं निकलें और ना ही पशुओं को बाहर निकलने दें. हालांकि लॉडाउन के कारण लोग अपने घरों में ही कैद हैं.

Next Article

Exit mobile version