Loading election data...

Weather Forecast: गिरने लगा है पारा, बढ़ रही ठंड, जानें दिवाली-छठ में कैसा रहेगा झारखंड का मौसम?

राज्य के कई जिलों में न्यूनतम पारा 20 डिग्री से नीचे जाने के साथ ही ठंड का एहसास तेज हो गया है. रात को लोग स्वेटर पहन कर चल रहे हैं. आइए जानते हैं दिवाली-छठ में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?

By Jaya Bharti | November 11, 2023 5:01 PM

Jharkhand Weather Forecast: दीपावली के दिन झारखंड का मौसम साफ रहेगा. हाालंकि, आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. इससे मौसम सुहाना लगेगा. इस दिन अधिकतम तापमान 27 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के अनुसार, अभी कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की उम्मीद नहीं है. शुक्रवार को रांची का अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा. लगभग सभी जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है. दिन में हल्की गर्मी और रात में मौसम सर्द रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक यहां मौसम का मिजाज सामान्य रहने की संभावना है. शुक्रवार को कोयलांचल समेत कई जिलों में अधिकतम पारा 31 व न्यूनतम 18 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. पिछले दो दिनों के दौरान यहां न्यूनतम पारा में कमी आने से शाम ढलते ही ठंड का एहसास होने लग रहा है. रात को बाइक से निकलने पर स्वेटर सहित अन्य गर्म कपड़े पहनना पड़ रहा है. एसी, पंखा का उपयोग लगभग बंद हो चुका है.

मौसम विभाग के अनुसार 11 से 14 नवंबर के बीच राज्य में मौसम साफ रहेगा. अधिकतम पारा 29 से 31 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम पारा 18-19 डिग्री तक रह सकता है. शाम में हल्के बादल छा सकते हैं. दिन में धूप ठीक-ठाक रहने की उम्मीद है.

बिकने लगे गर्म कपड़े

राज्य के कई जिलों में न्यूनतम पारा 20 डिग्री से नीचे जाने के साथ ही ठंड का एहसास तेज हो गया है. रात को लोग स्वेटर पहन कर चल रहे हैं. साथ ही हल्का कंबल वगैरह भी प्रयोग कर रहे हैं. बाजार में गर्म कपड़ों खासकर जैकेट, वीनचिटर, हाफ स्वेटर आदि की बिक्री भी शुरू हो गयी है.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड के इन जिलों में आज भी बारिश, कल से बढ़ेगी ठंड

Next Article

Exit mobile version