Weather Forecast: 7 से 10 नवंबर तक कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, जानें अगले चार दिनों के मौसम का हाल

Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिन मौसम शुष्क रह सकता है. 7 से 10 नवंबर तक रांची और आस-पास के जिलों में सुबह के समय कोहरा या धुंध छाया रह सकता है.

By Pritish Sahay | November 7, 2024 7:45 PM

Weather Forecast: राजधानी रांची समेत झारखंड के कई और जिलों में गुरुवार को हल्के बादल छाए रहे. मौसम विभाग का अनुमान शुक्रवार को सुबह के अर्घ्य के दौरान भी आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि आईएमडी ने बारिश की संभावना नहीं जताई है. मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार की सुबह धुंध रह सकते हैं. हालांकि वातावरण शुष्क रहेगा.

मौसम विभाग ने कहा- अभी शुष्क रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिन मौसम शुष्क रह सकता है. 7 से 10 नवंबर तक रांची और आस-पास के जिलों में सुबह के समय कोहरा या धुंध छाया रह सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि इस दौरान अधिकतम तापमान 28 से 29 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आस-पास रह सकता है.

9 नवंबर से साफ रह सकता है मौसम

मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद मौसम को लेकर कहा है कि शुक्रवार भी रांची समेत झारखंड के कई जिलों आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. सुबह के समय धुंध और कोहरा रह सकते हैं. दिन चढ़ने के साथ कोहरे में कमी आएगी, लेकिन हल्के बादल छाए रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि शनिवार से मौसम साफ और शुष्क रह सकता है. हालांकि 10 नवंबर को झारखंड के मध्य जिले के आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं.

झारखंड में ठंड की दस्तक

झारखंड में मौसम बदल रहा है. सुबह और शाम के तापमान में अंतर महसूस होने लगा है. न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि 15 नवंबर के बाद से न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है. साथ ही ठंड में भी इजाफा होगा. मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं जताई है.

इसे भी पढ़ेंः Rain Alert: 7 से 12 नवंबर तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, देखें अगले 6 दिनों के मौसम का हाल

Next Article

Exit mobile version