Loading election data...

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में कब आयेगा Monsoon, 2 जून तक वज्रपात के साथ बारिश के हैं आसार

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में दो जून तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. आज 28 मई और कल 29 मई को राज्य के पूर्वी और मध्य भागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन हो सकता है और वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. 10 जून के आसपास यहां मॉनसून आ सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2022 11:31 AM

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 10 जून के आसपास मॉनसून (Monsoon In Jharkhand) आ सकता है. जून माह के पहले सप्ताह से प्री मॉनसून गतिविधि शुरू हो जायेगी. राज्य में दो जून तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. आज शनिवार (28 मई) और कल 29 मई को राज्य के पूर्वी और मध्य भागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन हो सकता है और वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. फिलहाल राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे है.

जून के पहले सप्ताह से प्री मॉनसून गतिविधि शुरू

केरल में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून दो से तीन दिन में आ जायेगा. वहां के आकाश में मॉनसून पूर्व का बादल बन गया है. केरल में मॉनसून आने के बाद सामान्य स्थिति में 10 से 12 दिनों में झारखंड में मॉनसून की बारिश होती है. पूर्वानुमान है कि 10 जून के आसपास झारखंड में मॉनसून आ सकता है. इससे पूर्व झारखंड में प्री मॉनसून गतिविधि शुरू हो जायेगी. जून माह के पहले सप्ताह से प्री मॉनसून गतिविधि शुरू हो जायेगी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में बदला-बदला रहेगा मौसम, 28 मई तक बारिश के साथ वज्रपात की आशंका

2 जून तक बारिश के आसार

झारखंड की राजधानी रांची के आसपास हल्की बारिश हुई. मौसम केंद्र के अनुसार, दो जून तक राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 28 और 29 मई को राज्य के पूर्वी और मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी. अभी राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: लातेहार के बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी हुई बेपटरी, कोई हताहत नहीं

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version