झारखंड में इस बार अच्छी बारिश हुई है. इससे राज्य के किसानों के चेहरे खिल गये हैं. कुल मिलाकर कहें तो इस बार झारखंड पर मॉनसून की मेहरबानी बरस रही है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक दो दिनों में लो प्रेशर बन सकता है. इससे झारखंड के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि 25 और 26 अगस्त को झारखंड के कई जिलों में अच्छी बारिश होगी. बंगाल की खाड़ी में बनने वाले लो प्रेशर के कारण 25 अगस्त को दक्षिण पूर्वी व मध्य और 26 अगस्त को करीब करीब पूरे राज्य में बारिश हो सकती है.
आज से मॉनसून सक्रिय
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 23 अगस्त यानी आज फिर झारखंड में मानसून सक्रिय रहेगा. कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. आज उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी भागों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 24 अगस्त को उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी के साथ मध्य राज्यों में भी अच्छी बारिश हो सकती है. इसका असर राजधानी रांची पर भी पड़ सकता है. 25 को एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है.
Also Read: Weather Forecast : झारखंड में फिर से सक्रिय हो रहा मानसून, आज भारी बारिश के आसार, वज्रपात की आशंका
एक हजार मिमी से अधिक बारिश
रांची और जमशेदपुर में पिछले 82 दिनों में एक हजार मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है. एक जून से 21 अगस्त तक राजधानी रांची में 1034 मिमी बारिश हुई. वहीं, जमशेदपुर में करीब 1106 मिमी बारिश हुई है.
सभी जिलों में अच्छी बारिश
झारखंड में सालभर में 1200 से 1300 मिमी औसत बारिश होती है. इस बार राज्य के करीब-करीब सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई है. डाल्टनगंज में 900 मिमी बारिश हुई है. बोकारो में 700 तथा चाईबासा में छह सौ मिमी बारिश हो गयी है.
सक्रिय रहा मानसून
पिछले तीन दिनों से झारखंड में मानसून सक्रिय है. पूरे राज्य में बारिश हुई. गुरुवार और शुक्रवार को मिला कर सबसे अधिक करीब 93 मिमी बारिश जामताड़ा में हुई. राजधानी में करीब 65 मिमी बारिश हुई.