Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में कल से हो रहा है मॉनसून प्रवेश, अगले 5 दिनों तक राज्य के इन इलाकों में है भारी बारिश की संभावना
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण मॉनसून के झारखंड में समय से पूर्व प्रवेश करने का अनुमान है. वैसे केरल में मॉनसून आने के 15 दिनों में झारखंड में मॉनसून आता था. इस बार 10 दिनों में ही मॉनसून प्रवेश करने का पूर्वानुमान है.
Monsoon Latest News In Jharkhand रांची : झारखंड में मॉनसून के प्रवेश करने के संकेत मिलने लगे हैं. यहां शनिवार की देर रात या रविवार तक मॉनसून प्रवेश कर सकता है. मॉनसून प्रवेश के साथ ही झारखंड के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है.
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण मॉनसून के झारखंड में समय से पूर्व प्रवेश करने का अनुमान है. वैसे केरल में मॉनसून आने के 15 दिनों में झारखंड में मॉनसून आता था. इस बार 10 दिनों में ही मॉनसून प्रवेश करने का पूर्वानुमान है.
13 जून को कहीं-कहीं भारी बारिश :
अगले पांचों दिन झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं भारी बारिश का भी अनुमान है. 12 जून को दक्षिण, मध्य और उत्तर पूर्वी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 13 जून को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
कल तक झारखंड आ जायेगा मॉनसून
स्थिति अनुकूल बन रही है. 48 घंटे में माॅनसून प्रवेश कर सकता है. इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
अभिषेक आनंद, वरीय वैज्ञानिक , मौसम केंद्र रांची
Posted By : Sameer Oraon