Jharkhand Weather Forecast: रांची समेत कई जिलों में 9 अप्रैल को बारिश, फिर भीषण गर्मी की शुरुआत
झारखंड में रांची समेत कई जिलों में 9 अप्रैल को बारिश होगी. इसके बाद 4 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन अगले सप्ताह से भीषण गर्मी शुरू होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर भारत के राज्यों में अगले सप्ताह जबरदस्त गर्मी की शुरुआत होने की संभावना है.
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के तापमान में अगले पांच दिनों तक कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम केंद्र रांची ने इसका पूर्वानुमान किया है. हालांकि 9 अप्रैल को राज्य के कई जिलों में बारिश का अनुमान है.
रांची समेत कई जिलों में 9 अप्रैल को होगी बारिश
मौसम केंद्र रांची के मुताबिक 9 अप्रैल को राज्य के मध्य (राजधानी और आसपास) और पूर्वी हिस्से में बारिश हो सकती है. गर्जन और वज्रपात का भी पूर्वानुमान किया गया है. इसके बाद मौसम शुष्क हो जायेगा. वहीं 8 अप्रैल को राजधानी और आसपास के इलाकों में आकाश में बादल छाये रहेंगे. इससे लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत रहेगी.
10 से 13 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम केंद्र ने बताया है 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक आसमान मुख्यत: साफ और मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 9 अप्रैल को होने वाली बारिश काफी हल्के दर्जे की होगी. इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा. बस लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. ऐसे में मौसम केंद्र ने किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं दी गई है.
Also Read: Garhwa Weather: गढ़वा में झमाझम बारिश के साथ पड़े ओले, बर्फ के टुकड़ों से पटे घर, किसान परेशान
अगले सप्ताह होगी भीषण गर्मी की शुरुआत
मौसम विभाग की मानें तो , अगले सप्ताह से उत्तर भारत के राज्यों (जिसमें झारखंड भी शामिल है) में जबरदस्त गर्मी की शुरुआत होने की संभावना है. पिछले कुछ दिनों से बारिश के चलते मौसम सुहावना था लेकिन अब फिर तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी.