पलामू में आंधी ने मचायी उत्पात, आज रांची समेत इन जिलों में भी दिखेगा असर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

बिलासपुर में कोरोना जांच के लिए लगाया गया टेंट ध्वस्त हो गया. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया था कि झारखंड के उत्तरी जिलों में हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया था. 19 मई को भी राज्य के मध्य भाग (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़) और उत्तरी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2021 8:51 AM

Jharkhand Weather Forecast, Weather Update Iin Jharkhand रांची : झारखंड के उत्तरी जिलों (पलामू, गढ़वा, लातेहार, कोडरमा, चतरा, लोहरदगा) में मंगलवार को आयी आंधी व बारिश से कई पेड़ गिर गये. तार भी टूट गये. इस कारण मेदिनीनगर शहर के कई इलाके अंधेरे में डूब गये. वहीं ठनका से मेदिनीनगर-बेतला मार्ग पर दुबियाखाड़ के पास स्थित आदिवासी महाकुंभ द्वार क्षतिग्रस्त हो गया. इसके मलबे में पिकअप वैन, टेंपो समेत छह वाहन दब गये. किसी की मौत की खबर नहीं है. जानकारी के अनुसार पलामू में 59 मिमी बारिश हुई है. वहीं भवनाथपुर प्रखंड के चपरी गांव में दिवंगत पारा शिक्षक का घर ध्वस्त हो गया.

बिलासपुर में कोरोना जांच के लिए लगाया गया टेंट ध्वस्त हो गया. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया था कि झारखंड के उत्तरी जिलों में हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया था. 19 मई को भी राज्य के मध्य भाग (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़) और उत्तरी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

इसको लेकर मौसम विभाग ने 20 मई तक के लिए येलो अलर्ट (सतर्क) भी जारी किया है. मौसम केंद्र के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद बताते हैं कि झारखंड में मौसम की गतिविधियां स्थानीय कारकों से हो रही है. तूफान का आंशिक असर है. वैसे झारखंड के ऊपर एक निम्न दबाव बन रहा है. इस कारण भी मौसम बदल रहा है.

  • आज रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़ में चल सकती है तेज हवाएं

  • मौसम विभाग ने 20 मई तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version