Weather Forecast Jharkhand : रांची : झारखंड में आज व कल भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. बंगाल की खाड़ी के उत्तर में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इस कारण अगले दो दिनों में इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और मजबूत होने की संभावना जतायी जा रही है. आज पूर्वी सिंहभूम व सिमडेगा समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
आज एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसका असर झारखंड के उत्तर-पूर्वी भाग में रहेगा. 26 को उत्तरी, दक्षिणी तथा मध्य भाग में एक-दो स्थानों पर 100 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है. पिछले 24 घंटे में हुई 74.4 एमएम बारिश आज भी होगी
आज पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में भारी बारिश की आशंका है. बुधवार को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पलामू, गढ़वा, चतरा में भारी बारिश हो सकती है.
जमशेदपुर में सोमवार को शहर में जमकर बारिश हुई. दोपहर में हुई इस बारिश की वजह से तापमान में जहां गिरावट दर्ज की गयी, वहीं थोड़ी देर के लिए जनजीवन भी थम गया. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 74.4 एमएम बारिश हुई. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम था. 28 अगस्त को मूसलाधार बारिश की आशंका है. 29 और 30 अगस्त को बारिश के साथ ही कई जगहों पर वज्रपात की भी आशंका है.
Posted By : Guru Swarup Mishra