Jharkhand Weather Forecast: मानसून की विदाई से पहले झारखंड में होगी झमाझम बारिश, कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम केंद्र ने 13 अक्टूबर को राजधानी के आसपास भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान लगाया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकता है. न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
रांची: झारखंड के सभी जिलों में मौसम का मिजाज शुष्क रहेगा. मौसम विभाग की मानें, तो 13 अक्टूबर तक बादल छाये रहेंगे. 12 और 13 अक्टूबर को संताल परगना के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 13 अक्टूबर को राजधानी रांची के आसपास के इलाके में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मौसम विभाग के विशेषज्ञ डॉ अभिषेक आनंद की मानें तो फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि बादलों के आने पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान 30 के ऊपर ही रहेगा. दिन में धूप थोड़ी परेशान कर सकती है.
12 और 13 अक्टूबर को संताल परगना में बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग की मानें, तो झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों के मौसम का मिजाज शुष्क रहने की संभावना है. 13 अक्टूबर तक आकाश में बादल छाये रहने के अनुमान हैं. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. 12 और 13 अक्टूबर को संताल परगना में मौसम का मिजाज बदल सकता है. इससे संताल परगना के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
13 अक्टूबर को रांची के आपास में बारिश
मौसम केंद्र ने 13 अक्टूबर को राजधानी के आसपास भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान लगाया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकता है. न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
बादलों के छंटते ही गिरने लगा न्यूनतम तापमान
धनबाद में बादलों के छंटने के साथ ही तापमान में गिरावट आनी शुरू हो गयी है. तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. शुक्रवार को जहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री था, वहीं शनिवार को गिर कर 23 डिग्री पर पहुंच गया है. इससे रात में चल रही हवा में नमी महसूस की जा रही है. हालांकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज की गयी है.
फिलहाल बारिश की संभावना नहीं
मौसम विभाग के विशेषज्ञ डॉ अभिषेक आनंद की मानें तो फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि बादलों के आने पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान 30 के ऊपर ही रहेगा. दिन में धूप थोड़ी परेशान कर सकती है.
Also Read: PHOTOS: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आदि महोत्सव का किया शुभारंभ, जमशेदपुर में उतरा मिनी भारत
पांच दिनों में 196.3 एमएम हुई बारिश
अक्टूबर माह के पांच दिनों में 196.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. पांच अक्टूबर के बाद बारिश नहीं हुई है. एक जून से अभी तक की बात करें तो 954.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है, जबकि सामान्य वर्षापात के तहत इस अवधि में 1119.3 एमएम बारिश होनी चाहिए थी. सामान्य वर्षापात से अभी भी 164.7 एमएम कम बारिश रिकॉर्ड की गयी है.