Loading election data...

Weather Forecast : रांची समेत इन जिलों में अगले दो से तीन घंटे में हो सकती है बारिश, जानें अगले 7 दिन का हाल

कल रांची समेत कई जिलों में सुबह-सुबह बूंदाबांदी हुई, तेज हवाएं भी चलीं, जिससे तापमान 4.8 डिग्री लुढ़क गया. होली के दिन हुई हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया. मौसम केंद्र ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है. ऐसे में बात आइए शेष तौर पर राजधानी रांची की करें तो अगले सात दिन का मौसम कैसा रहेगा.

By Aditya kumar | March 9, 2023 7:22 PM

Weather Forecast : झारखंड में मौसम का मिजाज बदल रहा है. होली के दिन बारिश होने से मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है. ऐसे में बीते बुधवार से ही राज्य के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की घटनाएं सामने आ रही है. बता दें कि चतरा, पूर्वी सिंघभूम, गढ़वा, पलामु, रांची सहित कुछ जिलों में अगले दो से तीन घंटे में बारिश की संभावना जतायी जा रही है. इसी के साथ मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात भी हो सकते है. कल रांची समेत कई जिलों में सुबह-सुबह बूंदाबांदी हुई, तेज हवाएं भी चलीं, जिससे तापमान 4.8 डिग्री लुढ़क गया. होली के दिन हुई हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया. मौसम केंद्र ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है. ऐसे में बात आइए शेष तौर पर राजधानी रांची की करें तो अगले सात दिन का मौसम कैसा रहेगा.

9 मार्च – इस दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से आस पास रहा. साथ ही कुछ समय तक काले बदल छाए रहे और मेघ गर्जना भी हुई. हालांकि, अभीतक कहीं भी बारिश की सूचना नहीं है लेकिन संभावना है कि बारिश हो सकती है.

10 मार्च – इस दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से आस पास रहेगा. साथ ही काले बदल छाए रहेंगे और मेघगर्जना हो सकती है.

11 मार्च – इस दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से आस पास रहेगा. साथ ही काले बदल छाए रहेंगे और मेघगर्जना हो सकती है. हल्की बारिश की भी संभावना है.

12 मार्च – इस दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से आस पास रहेगा. वहीं, इस दिन आसमान साफ रहेंगे.

13 मार्च – इस दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से आस पास रहेगा. वहीं, इस दिन आसमान साफ रहेंगे.

14 मार्च – इस दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से आस पास रहेगा. वहीं, इस दिन आसमान साफ रहेंगे.

15 मार्च – इस दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से आस पास रहेगा. साथ ही काले बदल छाए रहेंगे और मेघगर्जना हो सकती है. हल्की बारिश की संभावना है.

Weather forecast : रांची समेत इन जिलों में अगले दो से तीन घंटे में हो सकती है बारिश, जानें अगले 7 दिन का हाल 2

Next Article

Exit mobile version