Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पिछले 3-4 दिनों से राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में कोहरे का प्रकोप है. लोग ठंड के कारण घरों में दुबके हुए हैं. लोग तब तक बाहर नहीं निकल रहे हैं, जब तक बहुत जरूरी काम ना हो. बच्चों को ठंड ना लग जाए, इसके लिए स्कूलों के समय बदल दिए गए हैं. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी और आसपास के इलाकों में आज से धुंध (कोहरा) छंटेगी. इस कारण तापमान गिर सकता है. हालांकि, सुबह में थोड़ी धुंध देखने को मिली है. धुंध के पीछ सूरज ऐसे दिख रहा है, मानों वह मंद-मंद मुस्कुरा रहा हो. दोपहर तक सूरज की किरणें पूरी तरह खिल उठेंगी और मौसम साफ हो जायेगा.
-
एक-दो दिनों तक नौ डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता राजधानी का न्यूनतम तापमान
-
22 व 23 जनवरी को राज्य में कई जगहों पर मध्यम से लेकर घना कोहरा होने का अनुमान
मालूम हो कि बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान चढ़ गया था. वहीं, अधिकतम तापमान गिर गया था. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर कम हो जाने के कारण दिन भर ठंड का एहसास हो रहा था. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 20-21 को धुंध कम हो सकती है. 22 और 23 जनवरी को राज्य में कई स्थानों पर मध्यम से लेकर घना कोहरा हो सकता है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, एक-दो दिनों तक राजधानी का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेसि से नीचे रह सकता है. मौसम खुला होने के कारण अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेसि के आसपास हो सकता है. 22 और 23 जनवरी को अधिकतम और न्यूनतम तापमान चढ़ सकता है. शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री सेसि, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेसि रहा. वहीं, जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेसि और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेसि रहा. पिछले 24 घंटे में कोल्हान वाले इलाके में अच्छी बारिश हुई. सबसे अधिक 26 मिमी बारिश चाईबासा के जगन्नाथपुर में हुई. वहीं, सिमडेगा में 20 मिमी के आसपास बारिश हुई.