Weather In jharkhand : बादल छंटते ही बढ़ी ठंड तापमान छह डिग्री गिरा
झारखंड के मौसम का हाल
रांची : आकाश साफ होते ही ठंड ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. एक सप्ताह से आकाश में बादल छाये रहने के कारण ठंड का एहसास बहुत नहीं हो रहा था. वहीं, एक-दो दिन पहले हुई बारिश के कारण अधिकतम तापमान गिर गया था. रविवार को मौसम साफ हो गया था. इस कारण अचानक न्यूनतम तापमान गिर गया. इससे सुबह और शाम में कनकनी बढ़ गयी थी.
रांची में रविवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेसि के करीब रिकाॅर्ड किया गया. जबकि, शनिवार को न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेसि था. न्यूनतम तापमान में अचानक करीब छह डिग्री सेसि की गिरावट आ गयी है. इसी तरह की स्थिति जमशेदपुर, डालटनगंज, बोकारो जिले की भी है. बोकारो जिले का न्यूनतम तापमान तो 10 डिग्री सेसि पहुंच गया है. यह सामान्य से करीब छह डिग्री सेसि कम है.
10 से नीचे जायेगा तापमान :
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि अगले एक-दो दिनों में राज्य के कई जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे चला जायेगा. जिन जिलों का तापमान नीचे जायेगा, उसमें गिरिडीह, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़ तथा लोहरदगा जिला शामिल है. लातेहार, प सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां का न्यूनतम तापमान 13 से 14 तथा शेष जिलों का 11 से 12 डिग्री सेसि के बीच रहने का पूर्वानुमान किया गया है.
पिछले पांच दिनों का अधिकतम व न्यूनतम तापमान (िडग्री से.)
तिथि अधिकतम न्यूनतम
22 नवंबर 24.8 11.7
21 नवंबर 24.8 17.6
20 नवंबर 27.7 18.5
19 नवंबर 29.0 18.2
18 नवंबर 28.2 16.7
posted by : sameer oraon