Jharkhand weather Update : रांची और आसपास के इलाकों में लगातार बढ़ रहे तापमान, उमस और लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. मौसम विभाग ने तीन दिनों तक लू को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. लू से रांची, पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला व सिमडेगा जिले ज्यादा प्रभावित होंगे. राज्य के लगभग हर जिले में तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है. झारखंड की राजधानी रांची का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है. लोगों को मौसम के बदले मिजाज की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोग मानसून की राह देख रहे हैं. राज्य में जल्द ही मॉनसून की झमाझन बारिश होगी. बारिश होते ही लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल जायेगी.
राज्य में मॉनसून प्रवेश की बात करें तो बारिश के लिए चार दिन और सब्र करना होगा. हालांकि, संताल परगना व पश्चिम सिंहभूम इलाके में आज बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. वहीं रांची और मेदिनीनगर में मौसम विभाग ने लू की स्थिति बनी रहने की बात कही है. साथ ही राजधानी रांची में अधिकतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि हो सकती है.
11 व 12 जून को आकाश में बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की उम्मीद कम है. जबकि, 13 जून को बादल छाये रहेंगे. इस दौरान तेज हवा के साथ वज्रपात होने की आशंका है. कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून के दो दिनों के अंदर पश्चिम बंगाल पहुंचने की उम्मीद जगी है. इससे संभव है कि रांची और आसपास के इलाके में 14 व 15 जून को हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है, जो आगे चलकर मॉनसून की बारिश का रूप ले सकती है.
मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने तीन दिनों का अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने आज संताल परगना, सिंहभूम इलाके में शुक्रवार से बारिश की संभावना भी जतायी है. बताते चलें कि वर्ष 2018 के जून माह में 588 मिमी बारिश भी हुई थी. वहीं 2017 में जून में रांची का अधिकतम तापमान 43 डिग्री पहुंचा था, यह पिछले पांच साल में सबसे अधिक था.
तारीख अधिकतम तापमान
04 जून 2017 43.0 डिग्री सेसि
03 जून 2012 42.2 डिग्री सेसि
09 जून 2013 35.0 डिग्री सेसि
11 जून 2014 40.7 डिग्री सेसि
10 जून 2015 41.0 डिग्री सेसि
11 जून 2016 40.6 डिग्री सेसि
04 जून 2017 43.0 डिग्री सेसि
18 जून 2018 39.2 डिग्री सेसि
19 जून 2018 39.2 डिग्री सेसि
12जून 2019 411.2 डिग्री सेसि
09 जून 2020 35.3 डिग्री सेसि
07 जून 2021 36.2 डिग्री सेसि