Weather Jharkhand : राज्य में आज से दो दिन भारी बारिश की आशंका, जानिये… किस जिले में होगी कितनी बारिश
राज्य के कई जिलों में शनिवार और रविवार को भारी बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र, रांची के निदेशक एसडी कोटाल के अनुसार राज्य के उत्तरी जिलों में अच्छी बारिश का अनुमान है.
रांची : राज्य के कई जिलों में शनिवार और रविवार को भारी बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र, रांची के निदेशक एसडी कोटाल के अनुसार राज्य के उत्तरी जिलों में अच्छी बारिश का अनुमान है. पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, देवघर और गोड्डा आदि जिलों में भारी बारिश हो सकती है. 29 जून से दो जुलाई तक कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. झारखंड में अभी तक मॉनसून सामान्य से अच्छा रहा है.
राज्य के सात जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. इसमें अधिकतर संताल परगना के जिले हैं. इधर, पिछले तीन दिन से झारखंड व पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश में हो रही लगातार बारिश की वजह से सोन नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है. इससे नदी से सटे हुए गढ़वा जिले के कई गांवों में बाढ़ आने की आशंका है. यूपी के रेहंद डैम के तीन फाटक खोले जाने की भी खबर है़
दो सप्ताह पहले पूरे देश में पहुंचा मॉनसून : दक्षिण पश्चिम मॉनसून निर्धारित समय से दो हफ्ते पहले पूरे देश में छा गया है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के बाकी हिस्सों में आगे बढ़ गया है. यह शुक्रवार को पूरे देश में छा गया है. 2013 के बाद पहली बार मॉनसून इतनी तेजी से देश में छाया है.
posted by : Pritish sahay