झारखंड में अचानक बढ़ गये मौसमी बीमारी के मरीज, ठंड में न बरतें लापरवाही, रहें सावधान
रिम्स के फिजिशियन डॉ विद्यापति ने बताया कि तापमान में उतार-चढ़ाव की वजह से मौसमी बीमारी के मरीज अचानक बढ़ गये हैं. प्रतिदिन सर्दी-खांसी और बुखार के 40 से 45 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं. ठंड बढ़ने पर बुजुर्ग और बच्चों को बचाना सबसे ज्यादा जरूरी है.
Jharkhand weather: मौसम विभाग ने शीतलहर और कोहरा को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, रांची का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. शाम होते ही सर्द हवाएं अपने तेवर दिखाने लगती हैं. ऐसे में हल्की सी लापरवाही लोगों को बीमार बना सकती है. रिम्स के फिजिशियन डॉ विद्यापति ने बताया कि तापमान में उतार-चढ़ाव की वजह से मौसमी बीमारी के मरीज अचानक बढ़ गये हैं. प्रतिदिन सर्दी-खांसी और बुखार के 40 से 45 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं.
डॉ विद्यापति ने कहा कि लोग मौसम के अनुरूप अपना आहार और व्यवहार तय करें. ठंड बढ़ने पर बुजुर्ग और बच्चों को बचाना सबसे ज्यादा जरूरी है. ठंड में पूरे बदन का कपड़ा पहनना चाहिए. शाम होते ही घर से बाहर नहीं निकलें. गर्म और ताजा खाना ही खायें. फ्रीज के सामान और शीतल पेय पदार्थ का उपयोग पूरी तरह बंद कर दें. गले में संक्रमण की समस्या वाले मरीज बढ़े.
-
रिम्स में प्रतिदिन सर्दी-खांसी और बुखार के 40-45 मरीज आ रहे हैं
-
ठंड बढ़ने पर बुजुर्ग और बच्चों को बचाना ज्यादा जरूरी: डॉ विद्यापति
गले में संक्रमण से बचने के लिए क्या करें
मौसम में बदलाव के कारण गले में संक्रमण वाले मरीजाें की संख्या बढ़ी है. इएनटी विशेषज्ञ डॉ हर्ष कुमार ने बताया कि गले में दर्द और संक्रमण की समस्या लेकर मरीज आ रहे हैं. वहीं, कई मरीज ऐसे भी हैं, जिनकी खांसी 20 से 25 दिनों तक खींच जा रही है. गले में संक्रमण से बचने के लिए ठंडे खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें और हल्की समस्या होने पर गर्म पानी का गरारा करें.
कुहासा के कारण विमानों के परिचालन पर पड़ा असर
दिल्ली में कुहासे का असर विमान के परिचालन पर भी पड़ा. इस कारण दिल्ली से रांची के विमान घंटों विलंब से आये. वहीं रांची से दिल्ली के लिए विलंब से विमान उड़े. इंडिगो के दिल्ली-रांची विमान का निर्धारित समय सुबह 8.50 बजे था. परंतु यह विमान सुबह 10.30 बजे आया. एयर एशिया का दिल्ली-रांची विमान 9.55 की जगह सुबह 11.30 बजे पहुंचा. वहीं, इंडिगो के एक अन्य दिल्ली-रांची विमान को बाद में रद्द कर दिया गया. इसके अलावा एयर एशिया का दिल्ली-रांची विमान, जिसका निर्धारित समय 12.30 बजे था, परंतु यह शाम तीन बजे आया. इसके अलावा अन्य विमान भी अपने निर्धारित समय से आधा से दो घंटे विलंब से उड़े.
हैदराबाद-बनारस का विमान डायवर्ट होकर रांची पहुंचा
हैदराबाद से बनारस जा रहा विमान तकनीकी कारणों से डायवर्ट होकर रांची एयरपोर्ट में उतरा. यह विमान शाम 4.30 बजे रांची में उतरा और डेढ़ घंटे बाद रांची से बनारस के लिए उड़ान भरा.