20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather News: झारखंड में गरज के साथ बारिश, वज्रपात से महिला समेत तीन लोगों की मौत, एक घायल

झारखंड के रांची, साहिबगंज व रामगढ़ समेत कई स्थानों में गुरुवार को बारिश हुई. इस दौरान गरज के साथ बारिश हुई. इस क्रम में वज्रपात (आकाशीय बिजली/ठनका) से साहिबगंज में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि रामगढ़ में एक महिला की मौत हो गयी और एक बच्ची घायल हुई है.

Jharkhand Weather News: झारखंड के रांची, साहिबगंज व रामगढ़ समेत कई स्थानों में गुरुवार को बारिश हुई. इस दौरान गरज के साथ बारिश हुई. इस क्रम में वज्रपात (आकाशीय बिजली/ठनका) से साहिबगंज में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि रामगढ़ में एक महिला की मौत हो गयी और एक बच्ची घायल हुई है. इस हादसे में एक लड़का बाल-बाल बच गया. ये तीनों रिश्ते में मां-पुत्री व पुत्र हैं.

ठनका गिरने से दो युवकों की मौत

साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतिपहाड़ी बड़ा पंचायत क्षेत्र के कबाड़ा गांव में आसमानी बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कबाड़ा गांव निवासी 21 वर्षीय लकमा पहाड़िया व 25 वर्षीय सिलास पहाड़िया बहियार में गाय चरा रहे थे. इसी दौरान तेज़ गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गयी. इसी क्रम में दोनों युवक वज्रपात की चपेट में आ गए, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से झुलस गए. युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि सिलास पहाड़िया के हाथ में एंड्रॉयड मोबाइल था. तेज़ गर्जन के दौरान भी उसने मोबाइल बंद नहीं किया था.

Also Read: झारखंड कैबिनेट की बैठक, JSMDC को बालू घाट संचालन के लिए 3 वर्षों का अविध विस्तार दिया है

मृतकों को मुआवजा का आश्वासन

घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ सह सीओ टुडू दिलीप व थाना प्रभारी जगरनाथ पान अपने दलबल के साथ कबाड़ा गांव पहुंचे. उन्होंने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज भेज दिया. बीडीओ ने दोनों मृतकों के परिजनों को ढाढ़स बंधाया. उन्होंने हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया. साथ ही दोनों मृतकों का अविलंब मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर आश्रितों को मुआवजा राशि दिलाने की बात कही. मृतक सिलास पहाड़िया शादीशुदा था, वहीं लकमा पहाड़िया की शादी नहीं हुई थी. सिलास पहाड़िया की एक 3 वर्ष की बेटी है. इधर, थाना प्रभारी जगरनाथ पान ने बताया कि यूडी केस दर्ज किया गया है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट से IAS वंदना डाडेल को राहत, एकल पीठ के CBI जांच के आदेश पर रोक

आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत

इधर, रामगढ़ के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत परेज व बंजी के बीच के आकाशीय बिजली गिरने से एक 50 वर्षीय महिला शांति देवी की मौत हो गई. गुरुवार को शांति देवी अपने पुत्र नीरज कुमार (28 वर्ष) व पुत्री रेणू कुमारी (25 वर्ष) के साथ अपने पैतृक गांव हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के डांढ़ गांव से स्कूटी से घाटो आ रही थी. परेज से आगे पहुंचते ही बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए वे लोग एक पेड़ के नीचे रुक गये. इसी बीच तेज गर्जन के साथ बिजली चमकी और वज्रपात हुआ. इसकी चपेट में आकर शांति देवी की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं उनकी पुत्री रेणू कुमारी घायल हो गई, जबकि बगल में ही खड़ा पुत्र वज्रपात की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया.

शांति देवी को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

वहां से गुजर रहे एक वाहन ने उनको मदद की और टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के सेंट्रल हॉस्पिटल लाया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने शांति देवी को मृत घोषित कर दिया. घायल रेणू का प्राथमिक उपचार किया गया. रेणू कुमारी खतरे से बाहर है. सूचना मिलने पर वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए रामगढ़ भेज दिया. मृतका शांति देवी के पति वासूदेव प्रजापति टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल घाटोटांड़ में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी थे. पिछले दिनों उनका भी निधन बीमारी से हो गया था.

रिपोर्ट : सुनील ठाकुर (साहिबगंज)/रवींद्र कुमार (रामगढ़)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें