रांची. झारखंड के मौसम का मिजाज रविवार से बदल सकता है. आठ, नौ और 10 दिसंबर को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं गर्जन भी हो सकता है. आठ और नौ दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है.
गर्जन और वज्रपात भी हो सकती है
आठ दिसंबर को सबसे अधिक असर पश्चिमी और मध्य हिस्से में हो सकता है. गर्जन और वज्रपात भी हो सकती है. नौ दिसंबर को उत्तर-पश्चिमी को छोड़कर शेष हिस्सों में बारिश हो सकती है.
दो से तीन डिग्री तक गिरेगा दिन का तापमान
मौसम केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ से साइक्लोनिक सरकुलेशन बन रहा है. यह बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आ रहा है. इससे दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेसि गिरावट आ सकती है. न्यूनतम तापमान चढ़ सकता है. 10 दिसंबर को भी राज्य के संताल परगना और अन्य हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
गढ़वा में 7.9 डिग्री सेसि तापमान
रहा
शनिवार को राज्य में सबसे अधिक ठंड गढ़वा जिले में रही. वहां का न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. राजधानी का न्यूनतम तापमान भी शनिवार को 10 डिग्री सेसि से नीचे रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेसि रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है