झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, 15 तक छाए रहेंगे आसमान में बादल, इन जिलों में होगी बारिश
राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान सोमवार को 14 डिग्री सेसि से भी अधिक हो गया है. यह अगले तीन दिनों तक रहेगा. अधिकतम तापमान सोमवार को 28 डिग्री सेसि के आसपास था.
रांची : पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. राज्य के कई जिलों में बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश सोमवार को सिमडेगा में हुई. वहां करीब पांच मिमी बारिश हुई. राजधानी रांची में भी देर शाम हल्की बारिश हुई. यह स्थिति 15 फरवरी तक रह सकती है. 16 फरवरी से मौसम के साफ होने का अनुमान है. मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, सोमवार को राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी भाग में बारिश हुई है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार की शाम से मौसम बदल गया है. इससे राज्य के पश्चिमी, मध्य और निकटवर्ती पूर्वी भाग में हल्की बारिश हुई. 13 और 14 फरवरी को विक्षोभ का व्यापक असर झारखंड में दिखेगा. 15 फरवरी से इसका असर कम होने लगेगा. 16 से मौसम साफ हो जायेगा. 13 फरवरी को पलामू प्रमंडल में ओलावृष्टि हो सकती है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को गुमला, लोहरदगा, रामगढ़, हजारीबाग, रांची और कोडरमा में भी हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. 14 फरवरी को भी इन्ही जिलों में गर्जन के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस दौरान न्यूनतम तापमान चढ़ गया है. राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान सोमवार को 14 डिग्री सेसि से भी अधिक हो गया है. यह अगले तीन दिनों तक रहेगा. अधिकतम तापमान सोमवार को 28 डिग्री सेसि के आसपास था. बादल के कारण यह गिर सकता है.
हटाये गये बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष व सदस्य
झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव और सदस्य सुनील कुमार वर्मा को हटा दिया गया है. समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रधान सचिव ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. दोनों पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया था. इसकी विभाग ने जांच करायी थी. जांच में इनके पक्ष से विभाग संतुष्ट नहीं हुआ. इसके बाद दोनों को हटा दिया गया है. इनको 28 नवंबर 2022 को अध्यक्ष और सदस्य बनाया गया था.
Also Read: रांची के 1350 रामभक्तों को लेकर आस्था ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना, बाबूलाल मरांडी ने साझा की यादें