पांच से नौ मई थोड़ी राहत की उम्मीद, तेज हवा के साथ बारिश से गिरेगा पारा
झारखंड के लोगों को भीषण गर्मी से जल्द ही राहत मिलनेवाली है. हालांकि, चार मई तक कोल्हान और संताल परगना सहित धनबाद, बोकारो, पलामू व गढ़वा में हीट वेब की स्थिति बनी रहेगी. लेकिन, पांच मई से मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं.
रांची. झारखंड के लोगों को भीषण गर्मी से जल्द ही राहत मिलनेवाली है. हालांकि, चार मई तक कोल्हान और संताल परगना सहित धनबाद, बोकारो, पलामू व गढ़वा में हीट वेब की स्थिति बनी रहेगी. लेकिन, पांच मई से मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. पांच मई को संतालपरगना के इलाके में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. जबकि, छह मई को भी गोड्डा, दुमका के साथ-साथ देवघर, जामताड़ा, पाकुड़, धनबाद, बोकारो आदि इलाके में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. सात मई को 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार आठ और नौ मई को पूरे झारखंड में बारिश होगी. इससे अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आ जायेगी.
आठ शहरों का तापमान अब भी 40 डिग्री से ऊपर :
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार तक झारखंड के आठ शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से अधिक ही रहा. एक मई तक राज्य के 20 शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से अधिक था. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटे में 2.6 डिग्री सेसि की गिरावट दर्ज की गयी है. एक मई को राजधानी का अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेसि था, जबकि दो मई को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 2.6 डिग्री सेसि कम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है