Loading election data...

गढ़वा में तेज बारिश के साथ वज्रपात में एक की मौत, चार छात्रा गंभीर, जानें आपके इलाके का कैसा है मौसम

झारखंड में मानसून सक्रिय है. लगभग सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे ज्यादा 110 मिलीमीटर वर्षा संताल परगना के दुमका में हुई. गढ़वा में तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. चार छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं हैं. जानें आपके जिले का हाल.

By Mithilesh Jha | August 23, 2023 10:22 PM

झारखंड में मानसून सक्रिय है. राज्य में लगभग सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कुछ इलाकों में भारी वर्षा भी हुई है. बुधवार (23 अगस्त) को गढ़वा जिले में तेज बारिश के साथ वज्रपात भी हुआ. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और चार छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. ये सभी छात्राएं स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहीं थीं. रास्ते में वज्रपात हुआ और उसकी चपेट में ये छात्राएं आ गयीं. सभी भवनाथपुर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 10वीं की छात्राएं हैं.

25 अगस्त को कुछ जगहों पर होगी भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रभात खबर को बताया कि झारखंड में 25 अगस्त तक कुछ जगहों पर भारी वर्षा और वज्रपात होने की आशंका है. जिन जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है, उनमें रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज शामिल हैं. कुछ जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.

झारखंड के पूर्वी हिस्से में होगी भारी बारिश

वहीं, बृहस्पतिवार (25 अगस्त) को भी झारखंड के पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इस दिन साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, दुमका, देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, रांची, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में वर्षा होने की प्रबल संभावना है. इन जिलों में एक-दो जगहों पर भारी वर्षा भी हो सकती है.

Also Read: झारखंड में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी, जानें श्रावण की सोमवारी पर कैसा रहेगा बाबा नगरी देवघर का मौसम

अधिकतम तापमान में आयेगी गिरावट

मौसम विज्ञान केंद्र ने यह भी बताया है कि अगले दो दिन तक झारखंड में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आयेगी. इसके बाद अगले दो-तीन दिन तक अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. राजधानी रांची में 27 अगस्त तक वर्षा की संभावना जतायी जा रही है.

रांची का ऐसा रहेगा मौसम

मौसम केंद्र का कहना है कि 24 अगस्त से 27 अगस्त तक राजधानी में बादल छाये रहेंगे. मध्यम दर्जे की वर्षा हर दिन होगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.

इन 10 जगहों पर हुई सबसे ज्यादा वर्षा

झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान इन 10 जगहों पर सबसे ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड की गयी. मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि दुमका, बोकारो, देवघर, गिरिडीह, लातेहार और हजारीबाग में सबसे ज्यादा वर्षा हुई. 22 दिसंबर से 23 दिसंबर 2023 की सुबह 8:30 बजे तक जेडआरएस दुमका में सबसे ज्यादा 110 मिलीमीटर वर्षा हुई. बोकारो थर्मल में 85.8 मिमी, मधुपुर एफएमओ में 84.5 मिमी, काठीकुंड में 67 मिमी, मधुपुर में 63.2 मिमी, डुमरी में 59.2 मिमी, बारियातू में 57 मिमी, हजारीबाग एडब्ल्यूएस में 57 मिमी, बोकारो एडब्ल्यूएस में 56 मिमी और तेनुघाट में 50.4 मिमी वर्षा हुई.

Also Read: झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने कहा- साइक्लोनिक सर्कुलेशन का दिखेगा असर

झारखंड में अब तक सामान्य से 37 फीसदी कम बारिश

झारखंड में अब तक सामान्य से 37 फीसदी कम बारिश हुई है. इसलिए प्रदेश में लगातार दूसरे साल सूखे के आसार नजर आ रहे हैं. प्रदेश में मानसून के दौरान आमतौर पर 23 अगस्त तक 738.3 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी, लेकिन अभी तक सिर्फ 468.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है. साहिबगंज, गोड्डा और सिमडेगा को छोड़ सभी 21 जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है. इसकी वजह से किसानों की चिंता बढ़ गयी है.

सबसे ज्यादा 110 मिमी वर्षा दुमका में

बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 110 मिलीमीटर वर्षा दुमका में हुई, जबकि सबसे अधिक उच्चतम तापमान पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर में दर्ज की गयी. यहां का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान पलामू के जिला मुख्यालय डालटेनगंज में रिकॉर्ड किया गया. पलामू का मिनिमम टेंपरेचर 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version