22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyclone Michaung Update: झारखंड में चक्रवात मिचौंग से सात दिसंबर तक बारिश के आसार, किसानों को ये है सलाह

मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि छह और सात दिसंबर को राज्य के करीब-करीब सभी हिस्से में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. आठ दिसंबर तक बादल रहेंगे. इससे न्यूनतम तापमान चढ़ा रहेगा, जबकि बादल की वजह से अधिकतम तापमान गिर सकता है.

रांची: झारखंड में भी चक्रवात मिचौंग का असर दिखने लगा है. तमिलनाडु तट से टकराने के बाद मिचौंग (Cyclone Michaung) आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. इसके मंगलवार को दोपहर मछलीपट्टनम के आसपास टकराने की उम्मीद है. इसकी गति 90 से 100 किमी प्रति घंटे हो सकती है. इससे झारखंड में हवा का रुख बदल गया है. फिलहाल, देश के पूर्वी हिस्से से झारखंड की ओर जो हवा आ रही है, उसमें नमी का अभाव है. पांच दिसंबर को राज्य के दक्षिणी (कोल्हान ) और मध्य भाग (राजधानी और आसपास) में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने किसानों को धान की फसल बचाने का आग्रह किया है. धान की फसल खलिहान में पड़ी हुई है, जिसकी बारिश से खराब होने की आशंका है. ऐसे में किसानों को धान की फसल बचाने की व्यवस्था करनी चाहिए.

छह और सात दिसंबर को बारिश के आसार

मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि छह और सात दिसंबर को राज्य के करीब-करीब सभी हिस्से में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. आठ दिसंबर तक बादल रहेंगे. इससे न्यूनतम तापमान चढ़ा रहेगा, जबकि बादल की वजह से अधिकतम तापमान गिर सकता है. नौ दिसंबर से आसमान साफ हो सकता है. इसके बाद न्यूनतम तापमान के गिरने की उम्मीद है. सोमवार को तूफान मिचौंग (Cyclone Michaung) के कारण झारखंड के दक्षिणी और मध्य जिलों के कई हिस्सों में बादल छाये रहे. राजधानी रांची में भी दिन भर बादल छाया रहा. इस कारण अधिकतम तापमान गिर गया है. राजधानी के कई इलाकों में छिटपुट बारिश भी हुई.

Also Read: Weather Today: 100 किमी की रफ्तार से बढ़ रहा तूफान मिचौंग, तमिलनाडु के इन इलाकों में भारी बारिश

किसानों को धान बचाने की सलाह

मौसम विज्ञान केंद्र ने किसानों को धान की फसल बचाने का आग्रह किया है. धान की फसल खलिहान में पड़ी हुई है, जिसकी बारिश से खराब होने की आशंका है. ऐसे में किसानों को धान की फसल बचाने की व्यवस्था करनी चाहिए.

Also Read: Weather Forecast: झारखंड में दिखा चक्रवात ‘मिचौंग’ का असर, छाए रहे बादल, शाम को बूंदाबांदी, बारिश के हैं आसार

मिचौंग के कारण इंडिगो का रांची-चेन्नई विमान रद्द, कई ट्रेनें भी रद्द

रांची. चक्रवात मिचौंग के दस्तक के साथ ही चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर गया. इस कारण विमान संख्या 6ई6113 और 209 चेन्नई-रांची-चेन्नई विमान सोमवार को रद्द कर दिया गया. विमान चेन्नई से शाम 6:25 बजे रांची आता है और शाम 6:55 बजे रांची से चेन्नई के लिए उड़ान भरता है. इंडिगो के अधिकारी ने बताया कि विमान रद्द होने की सूचना यात्रियों को दूरभाष पर मैसेज के माध्यम से दी गयी है. इधर रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया. सर एम विश्वेश्वरैया, बेंगलुरु-हटिया एक्सप्रेस (12836) पांच दिसंबर को रद्द रहेगी. सर एम विश्वेश्वरैया, बेंगलुरु-हटिया साप्ताहिक एक्सप्रेस (18638) पांच दिसंबर को रद्द रहेगी. हटिया-एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस ट्रेन (22837) सोमवार को रद्द रही. एर्नाकुलम-हटिया धरती आबा एक्सप्रेस ट्रेन (22838) छह दिसंबर को रद्द रहेगी. कोयंबटूर-बरौनी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (03358) छह दिसंबर को रद्द रहेगी. धनबाद-अल्लापुझा एक्सप्रेस (13351) सोमवार को रद्द कर दी गयी. अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस (13352) छह एवं सात दिसंबर को रद्द रहेगी.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट ने गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल में गोली मारकर हत्या मामले में लिया संज्ञान, दिया ये आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें