Cyclone Michaung: झारखंड में 5, 6 और 7 को तूफान आने की आशंका, बिजली महकमा भी अलर्ट

झारखंड में पांच, छह और सात दिसंबर को तूफान आने की आशंका है. इसे लेकर बिजली विभाग भी मुस्तैद है. वे किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि नौ दिसंबर से तापमान अचानक से गिरावट दर्ज की जायेगी.

By Jaya Bharti | December 5, 2023 9:01 AM

Cyclone Michaung Tracker: झारखंड में चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर दिखने लगा है. मिचौंग के कारण 4 दिसंबर से झारखंड के मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में पांच, छह और सात दिसंबर को तूफान आने की आशंका है. मिचौंग तूफान को लेकर बिजली महकमा अलर्ट मोड में है. मुख्यालय से सभी एरिया बोर्ड के जीएम को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. रांची एरिया बोर्ड के जीएम पीके श्रीवास्तव ने बताया कि पांच, छह और सात दिसंबर को तूफान आ सकता है. इसके मद्देनजर सभी पदाधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. सब स्टेशन में गैंग तैयार रखने व सभी सर्किल में क्रेन आदि की व्यवस्था पहले से ही रखने का निर्देश है. किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए बिजली कर्मी पूरी मुस्तैदी से तैनात रहेंगे.

बता दें कि तमिलनाडु तट से टकराने के बाद मिचौंग आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. मंगलवार की दोपहर तूफान के मछलीपट्टनम के आसपास टकराने की उम्मीद है. इसकी गति 90 से 100 किमी प्रति घंटे हो सकती है. जिसके बाद झारखंड में भी चक्रवात मिचौंग का प्रबल असर दिख सकता है. मिचौंग के कारण झारखंड में भी हवा का रुख बदल गया है. आसमान में जहां बादल आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हवाओं के रूख में बदलाव देखी जा रही है. तूफान के कारण देश के पूर्वी हिस्से से झारखंड की ओर जो हवा आ रही है, उसमें नमी का अभाव है. बादल होने के कारण तापमान बढ़ा हुआ है. ठंड उतनी तीव्र नहीं है. सोमवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. दोपहर के बाद बादलों के आने का दौर बढ़ गया है.

9 दिसंबर से गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड

मौसम विज्ञान केंद्र ने पांच दिसंबर को राज्य के दक्षिणी भाग यानी कोल्हान और मध्य भाग यानी राजधानी व आसपास के इलाके में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान किया था. पूर्वानुमान के मुताबिक इन इलाकों में सुबह से हल्की बारिश हो रही है. बारिश के कारण ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, छह दिसंबर से राज्य अलग-अलग भागों में बारिश के आसार बन रहे हैं, जो सात दिसंबर को भी होगी. आठ से बादलों का छंटना शुरू होगा. नौ दिसंबर से तापमान अचानक से गिरावट दर्ज की जायेगी.

Also Read: Cyclone Michaung: चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण झारखंड से गुजरने वाली 35 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Next Article

Exit mobile version