Weather Forecast: ठिठुरन वाली ठंड से कब मिलेगी राहत, क्रिसमस के दिन कैसा रहेगा मौसम, बता रहा विभाग

देश के कई राज्यों में शीतलहर के साथ ठिठुरन वाली ठंड से लोग परेशान है. झारखंड भी उन्हीं राज्यों में एक है. राज्य के कुछ जगहों पर तो तापमान 2-3 डिग्री पहुंच गया है. ये इलाके जम्मू और शिमला से भी ज्यादा ठंडे हो गए हैं. राज्य में अभी क्रिसमस की धूम है. आइए जानते हैं कि क्रिसमस के दिन मौसम कैसा रहेगा.

By Jaya Bharti | December 23, 2023 9:02 AM
an image

Jharkhand Weather: देश के करीब-करीब सभी हिस्सों में ठिठुरन वाली ठंड से लोग परेशान हैं. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी नजर आ रहा है. देश के अधिकतर राज्यों के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, दिल्ली समेत कुछ राज्यों में बारिश की भी संभावना देखी जा रही है. बर्फबारी के कारण ही कई राज्य शीतलहर की चपेट में हैं. झारखंड भी इससे अछूता नहीं है. 19 दिसंबर से झारखंड में शीतलहर चल रही है. 19-20 दिसंबर को रांची के कांके का पारा 3 डिग्री तक पहुंच गया. शुक्रवार को भी कांके का तापमान 3 डिग्री ही रिकॉर्ड किया गया. वहीं, दो-तीन दिनों के शीतलहरी के कारण हजारीबाग जिले का न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक पहुंच गया था. हालांकि, 22 दिसंबर से कोहरा के कारण न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो अभी झारखंड में मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा. एक-दो दिनों तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. इसके बाद न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ा रह सकता है.

क्रिसमस के दिन कैसा रहेगा मौसम

मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के अनुसार, आनेवाले पांच से सात दिनों में मौसम शुष्क रहेगा. दिन में कोहरा रह सकता है. अभी कुछ दिनों तक आंशिक बादल छाये रहेंगे. इससे तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी. राजधानी का अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि के आसपास रहने का अनुमान है. इसके बाद फिर से तापमान गिरेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने क्रिसमस के दिन कोहरा छाये रहने की संभावना जतायी है. अभी कोई भी मौसमी चेतावनी नहीं है. शुक्रवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेसि रहा. वहीं, कई शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से ऊपर रहा. वहीं, बीएयू स्थित तापमापी केंद्र ने कांके का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया है.

शीतलहर के कारण झारखंड के सभी स्कूल बंद

इधर, झारखंड में शीतलहर को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी किया. इसमें कहा गया कि राज्य में शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक स्कूल सहित) एवं सभी निजी स्कूलों को बंद किया जाता है. कहा गया है कि झारखंड के ये सभी स्कूल 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक बंद रहेंगे. आदेश में यह भी कहा गया है कि माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक यानी मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित स्कूल जरूरत के अनुसार 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन करेंगे.

Also Read: झारखंड में शीतलहर, इतने दिनों तक स्कूलों को बंद रखने का सरकार ने जारी किया आदेश

Exit mobile version