Jharkhand Weather: कांके का पारा 3 डिग्री, जानें कब मिलेगी ठंड से राहत
बुधवार को कांके का न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री पर पहुंच गया. पूरे रांची के तापमान में भी गिरावट आई. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार को सुबह में कोहरा रहेगा, लेकिन दिन के वक्त बादल छाये रहेंगे. ऐसे में अगले कुछ दिनों तक लोगों को ठिठुरन से राहत मिलने की उम्मीद है.
उत्तर भारत में बर्फबारी और ठंडी हवाओं के चलने से झारखंड के कई जिलों में एक बार फिर बुधवार को पारा गिर गया. रांची के न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी, जिससे बुधवार को रांची का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. वहीं, कांके के न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री सेसि की कमी आयी. यहां का न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री पर पहुंच गया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार को सुबह में कोहरा रहेगा, लेकिन दिन के वक्त बादल छाये रहेंगे. ऐसे में अगले कुछ दिनों तक लोगों को ठिठुरन से राहत मिलने की उम्मीद है. न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेसि की बढ़ोतरी हो सकती है. इससे राजधानी रांची सहित अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से कुछ अधिक हो सकता है. अधिकतम तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. राज्य के शहरी क्षेत्रों में सबसे कम तापमान खूंटी का रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 06.4 डिग्री सेसि दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र ने क्रिसमस के दिन कोहरा छाये रहने की संभावना जतायी है.