Jharkhand Weather: यहां 4 डिग्री पहुंचा पारा, इन जिलों में कोल्ड वेव वार्निंग, जानें अपने जिले के मौसम का हाल

झारखंड में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. 20-21 को राज्य के पश्चिमी हिस्से में शीतलहर चलने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में कोल्ड वेव की वार्निंग दी है.

By Jaya Bharti | December 19, 2023 10:27 AM

Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम का मिजाज अभी इसी तरह रहेगा. 22 दिसंबर के बाद एक-दो दिनों के लिए न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़ सकता है. इस दौरान आकाश में हल्का बादल रहने का अनुमान है. अभी मौसम शुष्क ही रहेगा. 21 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान गिर सकता है. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि 19 और 20 दिसंबर के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. 20-21 को तापमान एक-दो डिग्री गिर सकता है. इन दो दिनों तक राज्य के पश्चिमी हिस्से में शीतलहर चल सकती है. लोगों को अभी सतर्क रहने की जरूरत है.

कांके का तापमान चार डिग्री सेसि

कांके सहित कई ग्रामीण इलाकों में ठंड का कहर ज्यादा है. न्यूनतम तापमान लगातार पांच डिग्री सेसि से नीचे चल रहा है. कांके का तापमान सोमवार को चार डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. यह जानकारी बीएयू स्थित मौसम केंद्र ने दी है. राजधानी के शहरी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेसि चढ़ा. राजधानी का न्यूनतम तामपान 10.2 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 11.6 तथा डालटनगंज का 8.6 डिग्री सेसि रहा.

इन जिलों में कोल्ड वेव की वार्निंग

मौसम विभाग ने 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा और गुमला के लिए कोल्ड वेव यानी शीतलहर की चेताीवनी दी है. 22 दिसंबर को तापमान चढ़ सकता है. सुबह में कोहरा रह सकता है. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा. बारिश का कोई अनुमान नहीं है. राज्य में न्यूनतम तापमान सात से 11 डिग्री सेसि के बीच चल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में तापमान शहरी क्षेत्रों से दो से तीन डिग्री सेसि नीचे चल रहा है.

Jharkhand weather: यहां 4 डिग्री पहुंचा पारा, इन जिलों में कोल्ड वेव वार्निंग, जानें अपने जिले के मौसम का हाल 3
आइए कुछ प्रमुख शहरों के मौसम का हाल जानते हैं –
  • धनबाद का मौसम

– नौ डिग्री रहा तापमान, आज से और गिरेगा पारा

धनबाद में तापमान में गिरावट का दौर जारी है. रविवार के मुकाबले सोमवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट के साथ नौ डिग्री दर्ज की गयी है, लेकिन अभी तापमान में और गिरावट होने वाली है. मौसम विभाग ने 21 दिसंबर तक तापमान में गिरावट की संभावना जतायी है. विभाग की मानें तो दो से तीन डिग्री तक तापमान में गिरावट आ सकती है. 22 से फिर से तापमान में वृद्धि हो सकती है. 22 से आंशिक बादल छाने के कारण तापमान बढ़ेगा, लेकिन लोगों को ठंड का अहसास होगा.

ठंडी हवा ने लोगों को किया परेशान : सोमवार को कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहा. ठंड से बचने के लिए लोग खिली धूप में बाहर निकले, लेकिन चल रही हवा ने उन्हें धूप में भी ठंड का अहसास कराया. वहीं शाम होते ही ठंड ने लोगों को कंपकपाना शुरू कर दिया. रात होते ही ठंड इतनी बढ़ गयी कि लोग अपने घरों में बंद हो गये. फुटपाथ पर रहने वाले लोगों ठंड से बचने के लिए अलाव तापते रहे.

22 से छायेंगे आंशिक बादल : जिले में 21 दिसंबर तक पारा गिर कर छह से सात डिग्री तक पहुंच सकता है. हालांकि 22 दिसंबर से आंशिक बादल छाने के आसार हैं. इसके कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जायेगी. दो से तीन डिग्री तक तापमान में वृद्धि होगी, लेकिन 24 के बाद फिर से तापमान में अचानक से गिरावट आयेगी.

  • जमशेदपुर का मौसम

– रात का तापमान पहुंचा 11.6 डिग्री, 23 दिसंबर से बढ़ेगा तापमान

जमशेदपुर में सोमवार को रात के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. हालांकि शाम में सर्द हवायें चलीं. इससे लोगों को ठंड महसूस हुई. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा.सुबह वातावरण में नमी 83 फीसदी थी. शाम को 62 फीसदी तक पहुंच गयी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 23 दिसंबर से शहर में रात का तापमान बढ़कर 13 डिग्री तक पहुंच जायेगा.

  • गिरिडीह का मौसम

– शीतलहर से जनजीवन प्रभावित, न्यूनतम तापमान पहुंचा आठ डिग्री पर

गिरिडीह में दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में ठंड में लगातार बढ़ रही है. सोमवार को गिरिडीह का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. ठंड की वजह से सभी वर्गों को कठिनाई हो रही है. खासकर महिलाओं व बच्चों को अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों किसी तरह कड़ाके की ठंड में स्कूल जा रहे हैं. सुबह में कोहरा रहता है. सोमवार की सुबह से ही शीतलहर चलने लगी. रात में तापमान काफी गिर जाता है. इसके कारण लोग कार्यों को निपटा कर शाम में ही घरों में दुबक जा रहे हैं. शहरी क्षेत्र की सड़कों पर अपेक्षाकृत कम भीड़ नजर आती है. ग्रामीण क्षेत्र में भी शाम से ही सन्नाटा पसर जाता है. लोग अपने स्तर से घरों के समक्ष अलाव की व्यवस्था कर ठंड से राहत पाने की कोशिश करते हैं.

दिहाड़ी मजदूरों को हो रही परेशानी : शीतलहर की वजह से दिहाड़ी मजदूरों को ज्यादा परेशानी हो रही है. वह किसी तरह दिन भर मेहनत करते हैं. लेकिन, रात गुजारना मुश्किल हो जाता है. दिहाड़ी मजदूर के अलावा ठेला चालक कुछ दुकानों के समक्ष खड़ा होकर आग तापते रहते हैं. नगर निगम ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था में लगा हुआ, लेकिन अभी तक शहर के सभी चौक-चौराहों पर इसकी व्यवस्था नहीं हुई है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने नगर निगम से सभी 36 वार्डों के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है. साथ ही जरूतमंदों के बीच कंबल वितरण पर जोर दिया. कहा कि शहरी क्षेत्र में कई जरूरतमंदों को कंबल नहीं मिला है.ऐसे लोगों को चिह्नित कर सुविधा उपलब्ध कराने की जरूरत है.

  • जामताड़ा में आज का तापमान

न्यूनतम – 13 डिग्री सेल्सियस

अधिकतम – 23 डिग्री सेल्सियस

  • रामगढ़ में आज का तापमान

अधिकतम तापमान : 21 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम तापमान : 08 डिग्री सेल्सियस

  • लातेहार में आज का तापमान

तापमान अधिकतम: 17 डिग्री

न्यूनतम: 9 डिग्री

Jharkhand weather: यहां 4 डिग्री पहुंचा पारा, इन जिलों में कोल्ड वेव वार्निंग, जानें अपने जिले के मौसम का हाल 4

राज्यभर में बढ़ रहा ठंड का प्रकोप

कमोबेश राज्यभर के मौसम की यही स्थिति है. राज्य में में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या भी बदल गयी है. सुबह उठकर मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग भी ठंड के कारण घरों में दुबकने को विवश हैं. सुबह शाम अलाव ही ठंड से बचने का सहारा बन गया है. अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण लोग अपने घरों से 9 बजे के बाद ही जरूरी काम के लिए भी निकल पा रहे हैं. दिन में सर्द हवाओं के चलने से लोग काफी परेशान हैं. ग्रामीण इलाके से शहर बाजार पहुंचने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है. जो लोग जरूरी काम के लिए शहर के बाजार पहुंच रहे हैं वे भी जल्दी-जल्दी अपना काम निपटा कर अपने घर वापस होने के लिए परेशान हैं.

Also Read: Weather Forecast: झारखंड में लगातार गिर रहा पारा, बढ़ रही ठिठुरन, कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

Next Article

Exit mobile version